IPL 2020: राहुल त्रिपाठी ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर दी प्रतिक्रिया

राहुल त्रिपाठी
राहुल त्रिपाठी

कोलकाता नाइटराइडर्स के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी को इस आईपीएल में अब तक सिर्फ दो ही मौके मिले हैं। दोनों मैचों में राहुल त्रिपाठी ने अच्छी बल्लेबाजी की है। अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ राहुल त्रिपाठी ने 81 रनों की शानदार पारी खेली थी। टीम के मालिक शाहरुख खान के सामने अच्छा प्रदर्शन करने के बाद राहुल त्रिपाठी बहुत खुश नजर आए।

चेन्नई के खिलाफ खेले गए मैच में कोलकाता ने राहुल त्रिपाठी को बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान में उतारा। दाएं हाथ के राहुल ने भी मौके का अच्छा फायदा उठाया और 51 गेंदों में 81 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के भी लगाए। उनकी शानदार बल्लेबाजी के दम पर कोलकाता ने 167/10 का स्कोर बनाया, जवाब में चेन्नई की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 157/5 रन ही बना सकी। राहुल को उनकी अर्धशतकीय पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।

राहुल त्रिपाठी ने अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा, "कोलकाता नाइटराइडर्स में आना विशेष है। शाहरुख सर के सामने प्रदर्शन करना बहुत खास है। यह एक सपना सच होने जैसा है।"

यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस के खिलाफ राजस्थान की हार के तीन बड़े कारण

राहुल त्रिपाठी का बयान

अपनी बल्लेबाजी को लेकर राहुल त्रिपाठी ने आगे कहा, "मेरे लिए एक सपने के सच होना जैसा कुछ है। मुझे सलामी बल्लेबाज और फिनिशर दोनों भूमिकाओं के लिए तैयार किया गया था। गेंद अच्छी तरह से बल्ले पर आ रही थी, इसलिए मैंने स्कोरबोर्ड को गतिमान बनाए रखा।"

राहुल त्रिपाठी
राहुल त्रिपाठी

कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक ने भी राहुल त्रिपाठी की बल्लेबाजी की तारीफ की। वहीं कार्तिक ने सुनील नरेन के प्रदर्शन की भी सराहना की। कार्तिक ने इस संदर्भ में कहा, "हर टीम के पास कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं, नरेन हमारे लिए उनमें से एक हैं। कम से कम 2-3 खराब मैचों के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता। राहुल त्रिपाठी को शीर्ष पर काम करते देखना अच्छा है।"

Quick Links