राहुत त्रिपाठी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद दी बड़ी प्रतिक्रिया

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के प्रमुख बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ मिली शानदार जीत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि टीम का परफॉर्मेंस काफी शानदार रहा।

राहुल त्रिपाठी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में 32 गेंद पर 41 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके लगाए। सिर्फ 17 रन पर 3 विकेट गिरने के बाद उन्होंने कप्तान इयोन मोर्गन के साथ मिलकर पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी कर जीत की नींव रखी।

ये भी पढ़ें: वीरेंदर सहवाग ने कोड वर्ड के इस्तेमाल के लिए केकेआर की आलोचना की

राहुल त्रिपाठी का मैच के बाद बयान

राहुल त्रिपाठी ने अपनी पारी और टीम की जीत को लेकर बयान दिया। मैच के बाद उन्होंने कहा,

जीत इतनी आसानी से नहीं आती है। इसके लिए हमने काफी कड़ी मेहनत की है। आज लक के साथ हमारा परफॉर्मेंस भी काफी अच्छा रहा। खासकर गेंदबाजों ने बेहतरीन काम किया। जब विकेट इस तरह का हो खासकर पारी के 12वें ओवर से गेंद स्लाइड कर रही थी। गेल के खिलाफ मैच अप काफी बेहतरीन रहा।

आपको बता दें कि आईपीएल 2021 के 21वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने अहमदाबाद में पंजाब किंग्स को 5 विकेट से हराया और लगातार चार हार के बाद पहली जीत हासिल की। पंजाब किंग्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में सिर्फ 123/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में केकेआर ने 17वें ओवर में ही पांच विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।

कोलकाता नाइट राइडर्स का परफॉर्मेंस इस सीजन अच्छा नहीं रहा है। टीम को अभी तक केवल दो ही मैचों में जीत मिली है, जबकि 4 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने शानदार जीत हासिल की।

ये भी पढ़ें: इयोन मोर्गन ने कोरोना वायरस के बीच भारत में IPL खेलने को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Quick Links