India vs Australia brisbane test first session report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में वही हो रहा है जिसका क्रिकेट प्रेमियों को डर था। पहले दिन के पहले सेशन के खेल में बारिश का खलल खूब देखने को मिला और मैच बार-बार रोका गया। पहले सेशन में बारिश ने ऐसा परेशान किया कि केवल 13.2 ओवर का ही खेल हो सका जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 28/0 का स्कोर बनाया है। इस बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी, लेकिन उनके इस फैसले को भारतीय गेंदबाजों ने सही साबित नहीं होने दिया।
बारिश ने किया पहले सेशन को प्रभावित
मैच की शुरुआत तो समय पर हुई थी, लेकिन 5.3 ओवरों का खेल होने पर ही बारिश आ गई और मैच रोकना पड़ा। बारिश तेज होने के कारण आधे घंटे तक मैच रुका रहा और फिर उसके बाद ही दोबारा शुरू हो पाया। इसके बाद फिर लगभग आठ ओवरों का खेल होने पर बारिश लौट आई।
इस बार भी बारिश तेज थी जिसके कारण मैच दोबारा शुरू नहीं कराया जा सका और आधे घंटे के इंतजार के बाद पहले दिन के लंच की घोषणा कर दी गई। इस तरह पहले सेशन में ही लगभग 15 ओवरों का खेल खराब हुआ। पिच के अलावा मैदान को ढका भी नहीं गया है जिसके कारण बारिश रुकने पर भी खेल शुरू कराने में समय लगने वाला है। हालांकि, ब्रिसबेन का ड्रेनेज सिस्टम काफी अच्छा है तो उम्मीद है कि अधिक समय नहीं लगेगा।
भारत की लचर गेंदबाजी
पिच पर मौजूद हरी घास को देखते हुए रोहित ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था, लेकिन पिच शुरुआत में एकदम फ्लैट नजर आई। गेंद को अधिक स्विंग भी नहीं मिल रही और इस बीच भारतीय तेज गेंदबाजों ने लचर गेंदबाजी भी की है। भारत के गेंदबाज स्टंप की लाइन को लगातार पकड़कर नहीं रख पाए जिसके कारण ही उन्हें कोई सफलता नहीं मिली।
नई गेंद से जसप्रीत बुमराह ने अकेले छह ओवर फेंके जिसमें उन्होंने तीन मेडन डाले और केवल आठ रन ही खर्च किए, लेकिन बल्लेबाजों को परेशान करने में असफल रहे। इस टेस्ट के लिए टीम में शामिल किए गए आकाश दीप ने भी 3.2 ओवर में दो मेडन डाले हैं और केवल दो ही रन खर्च किए हैं, लेकिन उन्हें भी कुछ खास करते नहीं देखा गया। मोहम्मद सिराज ने भी चार में दो ओवर मेडन किए हैं।