SL vs IND: टी20 सीरीज से पहले श्रीलंका के साथ जुड़ा राजस्थान रॉयल्स का प्रमुख सदस्य, टीम इंडिया को रहना होगा सावधान

  श्रीलंका के अंतरिम हेड कोच जयसूर्या ने किया बड़ा खुलासा (Photo Courtesy : instagram/@drneetaadhau)
श्रीलंका के अंतरिम हेड कोच जयसूर्या ने किया बड़ा खुलासा (Photo Courtesy : instagram/@drneetaadhau)

Rajasthan Royal's Zubin Bharucha Helped Sri Lanka to prepare for T20I series: श्रीलंका और भारत (SL vs IND 2024) के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत अब से कुछ दिन में हो जाएगी। पहला मैच पालेकेले के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 27 जुलाई से आयोजित होगा जबकि दूसरा मैच अगले ही दिन इसी मैदान पर खेला जायेगा। श्रीलंका क्रिकेट टीम के अंतरिम हेड कोच सनथ जयसूर्या ने आगामी टी20 सीरीज से पहले अपनी टीम की तैयारियों को लेकर कई बाते की हैं, जिसमें से एक जुबिन भरुचा का जुड़ना रहा बता दें कि जुबिन भरुचा आईपीएल फ्रैंचाइज़ी राजस्थान रॉयल्स के डायरेक्टर ऑफ़ हाई परफोर्मेंस हैं, जो टी20 सीरीज से पहले श्रीलंकाई खिलाड़ियों की मदद करने वाले हैं।

मेजबान टीम के कोच सनथ जयसूर्या ने पीटीआई से बातचीत करते हुए यह खुलासा किया कि, 'राजस्थान रॉयल्स से जुबिन भरुचा हमारी टीम के साथ जुड़े हैं। हमारे पास लगभग छह दिन का समय है और उन खिलाड़ियों के लिए भी जो अभी लंका प्रीमियर लीग के बाद जुड़े हैं। मुझे उम्मीद है हमारी टी20 टीम के खिलाड़ियों ने जुबिन से काफी कुछ सीख लिया है, जिसमें कड़ा अभ्यास और तकनीक के संदर्भ में सीखना रहा तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों के लिए अपनी छाप छोड़ने के लिए नए दृष्टिकोण और शॉट-मेकिंग सीखना महत्वपूर्ण है। इसलिए जुबिन काफी इंटेस नजर आये और खिलाड़ियों ने उनसे अभी तक काफी कुछ सीख लिया है।'

जुबिन भरुचा पिछले कई सालों से राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट डायरेक्टर रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच कुमार संगकारा की मदद से जुबिन ने श्रीलंकाई टीम की मदद करने का फैसला लिया। कैंडी में स्थित पालेकेले अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होने वाले पहले टी20 मैच में अभी 2 दिन का समय बाकी है। ऐसे में जुबिन के सिखाये गुण और तकनीक मेजबान टीम के काफी काम आ सकते हैं। इसलिए टीम इंडिया को अब और भी अधिक सावधान रहना होगा।

बता दें कि कोच गौतम गंभीर के नेतृत्व में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने अपना अभ्यास शुरू कर दिया है। भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी, जहां युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के एक मिश्रण से भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ मैदान पर उतरेगी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications