Vaibhav Suryavanshi's explosive innings: आईपीएल के 18वें एडिशन के लिए हुए मेगा ऑक्शन में करोड़पति बनने वाले 13 साल के बच्चे का शोर क्रिकेट जगत में खूब सुनाई दे रहा है। भारतीय अंडर-19 से खेल रहे बिहार के 13 साल की छोटी उम्र के वैभव सूर्यवंशी बड़े-बड़े धमाके कर रहे हैं, जहां उन्होंने अंडर-19 एशिया कप के सेमीफाइनल मैच में तूफानी पारी खेलते हुए सिर्फ 24 गेंद में अर्धशतक ठोक दिया।
भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मैच में कमाल की पारी खेली। इस मैच में इंडियन क्रिकेट गलियारों में सनसनी बन चुके वैभव के निशाने पर श्रीलंकाई अंडर-19 गेंदबाज आए और उन्होंने लंकाई खिलाड़ियों की जमकर खबर लेते हुए इस मैच में 24 गेंदों में ही पचासा ठोक दिया।
वैभव सूर्यवंशी ने अंडर-19 एशिया कप में ठोका 24 गेंद में पचासा
संयुक्त अरब अमीरात में यूथ अंडर-19 एशिया कप खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में वैभव ने शुक्रवार को शारजाह में श्रीलंका अंडर-19 टीम के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मैच में कमाल की पारी खेली। उन्होंने इस मैच में ना सिर्फ 24 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की बल्कि उन्होंने इस मैच में 36 गेंद में 67 रन बनाए। अपनी पारी के दौरान वैभव ने 6 चौके और 5 छक्के लगाए। इतना ही नहीं ये उनका लगातार दूसरा विस्फोटक अर्धशतक है, इससे पहले उन्होंने यूएई अंडर-19 टीम के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में 76 रन की नाबाद पारी खेली थी।
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में वैभव सूर्यवंशी को 30 लाख रूपये की बेस प्राइस से होते हुए 1.10 करोड़ रूपये का कॉन्ट्रेक्ट मिला। उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा। वैभव आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट के बाद से ही चर्चा में बने हुए हैं। उन्होंने अंडर-19 एशिया कप के पहले दोनों ही मैचों में खास प्रदर्शन नहीं किया और 1 व 23 रन के स्कोर बना सके। इसके बाद अगले दोनों ही मैच में लगातार 2 अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद अब वो फिर से फैंस के चहेते बन गए हैं। उन्होंने अब तक इस टूर्नामेंट में पहले 2 मैच में सिर्फ 24 रन बनाने के बाद अब तक 4 मैच में 55.66 की शानदार औसत से 167 रन बना चुके हैं। जिससे 2 फिफ्टी हैं और वैभव का उच्चतम स्कोर 76 रन नाबाद का रहा है। अब वो फाइनल में कैसा प्रदर्शन करते हैं ये देखना होगा।