न्यूजीलैंड के दिग्गज को IPL 2024 के लिए राजस्थान रॉयल्स ने किया शामिल, फ्रेंचाइजी ने की बड़ी घोषणा 

राजस्थान रॉयल्स के पास काफी अच्छा स्क्वाड मौजूद है
राजस्थान रॉयल्स के पास काफी अच्छा स्क्वाड मौजूद है

आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने न्यूजीलैंड के दिग्गज शेन बॉन्ड (Shane Bond) के राजस्थान रॉयल्स के साथ दो भूमिकाओं में नियुक्ति का ऐलान किया। बॉन्ड को 2008 की आईपीएल विजेता टीम ने अपने साथ तेज गेंदबाजी और सहायक कोच की भूमिका निभाने के लिए शामिल किया है। इससे पहले दाएं हाथ के पूर्व कीवी गेंदबाज ने लम्बे समय तक पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस के साथ काम किया था लेकिन हाल ही में दोनों ने अपने-अपने रास्ते अलग करने की घोषणा की थी।

राजस्थान रॉयल्स के लिए पिछले दो सीजन में तेज गेंदबाजी कोच की भूमिका श्रीलंका के दिग्गज लसिथ मलिंगा ने निभाई थी लेकिन उन्होंने अगले सीजन से पहले अपना रास्ता अलग कर लिया और अपनी पुरानी आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के लिए वही भूमिका निभाने के लिए शामिल हो गए।

सोमवार, 23 अक्टूबर को राजस्थान रॉयल्स ने शेन बॉन्ड के अपनी फ्रेंचाइजी में शामिल होने की घोषणा की पुष्टि की। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा,

शेन नाम के साथ हमारा हमेशा से ही एक विशेष बंधन रहा है। रॉयल्स परिवार, अपने नए सहायक और तेज गेंदबाजी कोच से मिलो!

गौरतलब हो कि शेन बॉन्ड ने 2015 से 2023 तक मुंबई इंडियंस के साथ काम किया, 2015, 2017, 2019 और 2020 में उनकी खिताबी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बॉन्ड ने ILT20 के उद्घाटन संस्करण में एमआई एमिरेट्स फ्रेंचाइजी के मुख्य कोच के रूप में भी काम किया। ऐसे में उनके पास काफी ज्यादा अनुभव है और राजस्थान रॉयल्स की टीम को इससे काफी फायदा मिल सकता है।

राजस्थान रॉयल्स में शामिल होने के बाद शेन बॉन्ड ने दी प्रतिक्रिया

कीवी दिग्गज ने राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़ने पर खुशी व्यक्त की और साथ ही टीम के गेंदबाजी यूनिट की भी तारीफ की। उन्होंने कहा,

मैं रॉयल्स के साथ जुड़कर खुश हूं। यह आगे की सोच रखने वाली फ्रेंचाइजी है जो अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध है और मैं उनके विजन का हिस्सा बनने को लेकर उत्साहित हूं। गेंदबाजी समूह युवा और अनुभव का एक शानदार मिश्रण है, और उनके साथ काम करना शानदार होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now