Vaibhav Suryavanshi IPL 2025 Debut Possibility: 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी पिछले कुछ समय से चर्चा में बने हुए हैं। उन्होंने पहले ऑस्ट्रेलिया यूथ के खिलाफ अनाधिकारिक टेस्ट में ताबड़तोड़ शतक लगाकर सुर्खिया बटोरी थी और फिर आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में चर्चा का विषय बने। वैभव को मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 1.1 करोड़ का दांव लगाकर खरीदा था। हालांकि, इस युवा बल्लेबाज को आईपीएल 2025 में मौका मिलेगा या नहीं, ये जानने को लेकर फैंस काफी बेताब हैं। अब इसको लेकर राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने बड़ा हिंट दिया है।
राजस्थान रॉयल्स के पास बल्लेबाजी यूनिट काफी सेटल नजर आ रहा है और इसी वजह से ऐसा लगता है कि वैभव सूर्यवंशी की जगह शायद सीधे तौर पर न बन पाए। ओपनर के तौर पर यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन की जोड़ी नजर आएगी। वहीं इसके बाद, रियान पराग और ध्रुव जुरेल जैसे बल्लेबाज भी हैं। ऐसे में सूर्यवंशी के लिए मुख्य स्लॉट में खेलना मुश्किल ही है।
वैभव सूर्यवंशी को शुरुआत में मौका मिलना मुश्किल
राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने उल्लेख किया कि सूर्यवंशी शुरुआत से ही योजना में नहीं हो सकते, लेकिन आवश्यकता पड़ने पर उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राठौर ने कहा,
"मुझे यकीन नहीं है कि हम उसका इस्तेमाल करेंगे या नहीं, यह रणनीति, सतह और विपक्ष पर निर्भर करेगा। हमने उसकी सेवाएं इसलिए प्राप्त कीं क्योंकि वह एक बहुत खास खिलाड़ी है। उसमें बहुत क्षमता है, वह युवा हो सकता है लेकिन मैंने शायद ही कभी इतना युवा खिलाड़ी देखा है जिसमें इतनी शक्ति हो। संकेत अच्छे हैं और अगर वह मेहनत करता है तो मुझे यकीन है कि वह एक बड़ा खिलाड़ी बनेगा।"
राहुल द्रविड़ के साथ फिर से काम करना नहीं होगा मुश्किल
भारत की पुरुष क्रिकेट टीम में राहुल द्रविड़ के साथ विक्रम राठौर कई सालों तक काम कर चुके हैं और अब ये जोड़ी आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के साथ है। द्रविड़ के साथ फिर से जुड़ने को लेकर विक्रम ने कहा,
"इसमें ज्यादा अंतर नहीं होगा। हम पहले भी साथ काम कर चुके हैं, वह एक शानदार कोच हैं। मैंने उनके साथ अपने कार्यकाल का वास्तव में आनंद लिया। जब हम भारतीय टीम में थे, तो हमें वर्ल्ड कप जीतने का सौभाग्य मिला। अन्यथा, ज्यादा अंतर नहीं है, आईपीएल एक छोटा टूर्नामेंट है और भारतीय क्रिकेट साल भर चलता है।"
आपको बता दें कि 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के साथ हेड कोच के तौर पर राहुल द्रविड़ मौजूद थे, जबकि बल्लेबाजी कोच के रूप में विक्रम राठौर थे। द्रविड़ ने खुद ही अपना पद खिताबी जीत के बाद छोड़ दिया था और दोबारा अप्लाई नहीं किया था। इसके बाद बीसीसीआई ने नए कोचिंग स्टाफ को चुना था।