Oshane Thomas gives 15 runs in just 1 ball: क्रिकेट के मैदान में एक गेंदबाज की हमेशा ही कोशिश होती है कि वो ज्यादा रन खर्च किए बिना ही पूरा ओवर निकाल दे। वैसे कभी-कभी एक गेंदबाज को एक लीगल डालने में कई गेंदें लग जाती हैं। लेकिन क्या आपने कभी 1 गेंद में 15 रन बनते देखे हैं, शायद बहुत कम बार।
जी हां, एक गेंदबाज ने अपनी एक गेंद को पूरा करने में 15 रन लुटा दिए। जहां एक के बाद एक कई अतिरिक्त गेंद डाली गईं और फिर ओवर पूरा हो सका। ये शर्मनाक रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ओशेन थॉमस ने बनाया है, जिन्होंने बांग्लादेश में खेली जाने वाली टी20 लीग बांग्लादेश प्रीमियर लीग के इस सत्र के तीसरे मैच में एक ही गेंद में 15 रन दे डाले और बहुत ही घटिया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया।
ओशेन थॉमस ने 1 गेंद में खर्च किए 15 रन
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के बैनर तले खेले जाने वाले बांग्लादेश प्रीमियर लीग का ये सत्र शुरू हो चुका है। जिसके तीसरे ही मैच में ये शर्मनाक रिकॉर्ड बन गया। BPL 2024-25 के इस संस्करण में खुलना टाइगर्स और चटगांव किंग्स के बीच मीरपुर में मैच खेला गया। मंगलवार को खेले गए इस मैच में खुलना टाइगर्स की टीम से खेल रहे तेज गेंदबाज ओशेन थॉमस ने एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने पहले ही ओवर में 1 गेंद में 15 रन खर्च कर डाले।
खुलना टाइगर्स ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 203 रनों का स्कोर खड़ा किया। इस बड़े स्कोर के बाद खुलना टाइगर्स की टीम गेंदबाजी करने उतरी और पहला ओवर कैरेबियाई तेज गेंदबाज ओशेन थॉमस को दिया गया। उन्होंने अपने पहले ओवर में 18 रन खर्च किए, जिसमें से 1 ही गेंद में 15 रन दे डाले। इस ओवर की पहली गेंद नो बॉल रही जिस पर कोई रन नहीं बना। दूसरी गेंद डॉट निकली। तीसरे गेंद में बल्लेबाज ने छक्का जड़ा और यह नो बॉल भी रही। इसके बाद 2 लगातार वाइड गेंद रहीं। तो वहीं इसके बाद वाली गेंद नो बॉल रही जिस पर चौका लगा। इस तरह से उन्हें एक वैध गेंद पूरी करने में 6 गेंदें लगी और इसमे कुल 15 रन खर्च कर दिए।