BBL Winner In SA20 : बिग बैश लीग के फाइनल में तूफानी शतक लगाने वाले मिचेल ओवेन के ऊपर इस वक्त दुनिया भर की फ्रेंचाइजी की निगाह टिकी हुई है। इसी कड़ी में SA20 लीग में राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी पार्ल रॉयल्स ने उन्हें साइन किया है। फ्रेंचाइजी ने उन्हें इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट के रिप्लेसमेंट के तौर पर साइन किया है।
मिचेल ओवन ने हाल ही में बिग बैश लीग के फाइनल में धुआंधार शतक लगाकर अपनी टीम को चैंपियन बनाया था। BBL के फाइनल में सिडनी थंडर के खिलाफ ओवेन ने 39 गेंद में जो शतक लगाया वह BBL में किसी बल्लेबाज द्वारा लगाया गया संयुक्त रूप से सबसे तेज शतक है।ओवेन के लिए BBL का यह सीजन काफी शानदार रहा जिसमें 11 मैचों में उन्होंने दो शतक लगा दिए और इस सीजन लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।
जो रूट की जगह मिचेल ओवन को टीम में किया गया शामिल
बिग बैश लीग फाइनल में शतक लगाने के बाद से ही ओवन की काफी चर्चा हो रही थी। अब उन्हें साउथ अफ्रीका टी20 में भी जगह मिल गई है। जो रूट की जगह उन्हें टीम में शामिल किया गया है। जो रूट भारत के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने के लिए इंडिया आ रहे हैं। इसी वजह से वो अब बचे हुए मैचों में नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में ओवन को टीम में जगह दी गई है। पार्ल रॉयल्स फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया के जरिए इसका ऐलान किया।
आपको बता दें कि IPL की नीलामी के लिए भी मिचेल ओवेन ने अपना नाम दिया था, लेकिन उनका नाम शॉर्टलिस्ट नहीं हो पाया था। अब शायद कुछ फ्रेंचाइजियां अपने फैसले पर पछता रही होंगी। ओवन ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से दिखाया है कि वो जबरदस्त बल्लेबाजी कर सकते हैं और अपने दम पर टीम को मैच जिता सकते हैं। 2021 में ही BBL में अपना डेब्यू करने वाले ओवेन लगातार मौके नहीं मिल पाने से परेशान थे, लेकिन इस सीजन उन्हें लगातार मौके मिले और इनका उन्होंने जमकर फायदा भी लिया। SA20 में मौका मिलने के बाद अब ओवन को अन्य टी20 लीग्स में भी मौका मिलने के चांस काफी बढ़ गए हैं।