3 टीमें जिनके लिए IPL 2025 में परफेक्ट फिट हो सकते थे मिचेल ओवेन, BBL फाइनल में जड़ा तूफानी शतक

Neeraj
BBL: The Final - Hobart Hurricanes v Sydney Thunder - Source: Getty
BBL: The Final - Hobart Hurricanes v Sydney Thunder - Source: Getty

Mitchell Owen IPL 2025: बिग बैश लीग (BBL) के फाइनल में मिचेल ओवेन ने धुआंधार शतक लगाने के बाद खूब सुर्खियां बटोरी हैं। 23 साल के इस बल्लेबाज ने BBL के इस सीजन में सबसे अधिक रन बनाए और 11 मैचों में दो बार उन्होंने शतक भी जड़ा। उनकी बल्लेबाजी की सबसे खास बात यह रही कि उन्होंने अपने रन धुआंधार अंदाज में बनाए। ओवेन ने सीजन में सबसे अधिक 36 छक्के भी जड़े जो दिखाते हैं कि उन्होंने लगातार बड़े शॉट खेले। हालांकि, IPL 2025 की नीलामी में नाम देने के बावजूद उन्हें शॉर्टलिस्ट नहीं किया गया था। आइए एक नजर डालते हैं उन तीन टीमों पर जिनके लिए वह फिट साबित हो सकते थे।

Ad

#3 लखनऊ सुपर जायंट्स

LSG हमेशा ऐसे ऑलराउंडर्स को पसंद करती आई है जो मध्यक्रम में बल्लेबाजी कर सकें और साथ ही कुछ ओवर भी टीम को दे सकें। ओवेन वैसे तो BBL में ओपनिंग कर रहे थे, लेकिन वह मध्यक्रम के ही बल्लेबाज हैं। इसके साथ ही वह मीडियम पेस गेंदबाजी भी करते हैं। क्रीज पर खड़े-खड़े वह जिस तरह से लंबे छक्के लगाते हैं उससे वह लखनऊ के लिए उनके होम मैचों में काफी अहम हो सकते थे। लखनऊ की पिच पर बड़े शॉट लगा पाना काफी मुश्किल होता है, लेकिन ओवेन यह काम बड़ी आसानी से कर सकते थे।

#2 राजस्थान रॉयल्स

RR ने भी हमेशा ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया है जो युवा हों और जिनके पास खूब टैलेंट हो। ओवेन एक ऐसे ही युवा खिलाड़ी हैं जिनके पास खूब टैलेंट है। शेन वॉटसन को भी इस टीम ने उस समय मौका दिया था जब वह काफी युवा थे। ओवेन के पास भी वॉटसन जैसा ऑलराउंडर बनने की क्षमता है। राजस्थान नीलामी में खरीदकर ओवेन को एक अच्छा प्लेटफार्म दे सकती थी।

#1 मुंबई इंडियंस

IPL के पहले सीजन से लेकर अब तक यह देखने को मिला है कि मुंबई इंडियंस ने ऐसे खिलाड़ियों पर ही दांव लगाया है जो भविष्य में टीम के लिए काफी अहम बन सकें। किरोन पोलार्ड को लंबे समय तक टीम ने फिनिशर की एक भूमिका थमा रखी थी जिसको उन्होंने बखूबी निभाया भी। हालांकि, उनके जाने के बाद से टीम उनकी तरह ही कोई तगड़ा फिनिशर लगातार खोज रही है।

ओवेन उनकी इस जरूरत को बखूबी पूरी कर सकते थे। आक्रामक बल्लेबाजी के साथ ही ओवेन फील्डिंग में भी पोलार्ड की जगह ले सकते थे। इसके साथ ही वह अपनी मीडियम पेस से भी टीम को कुछ जरूरी योगदान दे सकते थे।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications