3 Teams who can target Allah Ghazanfar in IPL Auction 2025: एक तरफ आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। तो दूसरी तरफ मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के बाद कुछ खिलाड़ी अपने बेहतरीन प्रदर्शन से फ्रेंचाइजी का ध्यान अपनी तरफ खींच रहे हैं। इसी बीच अफगानिस्तान के 18 साल के युवा स्पिन गेंदबाज अल्लाह मोहम्मद गजनफर ने अपने प्रदर्शन से जबरदस्त प्रभाव डाला है। इस युवा गेंदबाज ने बांग्लादेश के खिलाफ बुधवार (6 नवंबर) को खेले गए वनडे मैच में कमाल की गेंदबाजी की।
अल्लाह गजनफर ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों को अपनी फिरकी के आगे घुटने टेकने पर मजबूत कर दिया और सिर्फ 26 रन देकर 6 विकेट झटके। इस जबरदस्त प्रदर्शन के बाद गजनफर आईपीएल ऑक्शन को लेकर चर्चा में आ गए हैं। उनके इस प्रदर्शन के बाद कई टीमों की नजर उन पर होगी। चलिए आपको बताते हैं वो 3 टीमें जो गजनफर को कर सकती है टारगेट।
3. मुंबई इंडियंस
5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की बात ही कुछ और है। इस फ्रेंचाइजी ने एक बार फिर से अपनी टीम के फेवरेट खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है। हार्दिक, रोहित, सूर्या, बुमराह जैसे स्टार खिलाड़ियों को रिटेन करने के बाद अब वो मेगा ऑक्शन में किसी एक अच्छे स्पिन गेंदबाज को लेना चाहेगी। मुंबई के लिए पिछले कुछ सीजन में स्पिन गेंदबाजी कुछ हद तक कमजोर हुई है। ऐसे में वो अफगानिस्तान के मिस्ट्री स्पिनर अल्लाह गजनफर पर दांव लगा सकती हैं। वैसे भी मुंबई को युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए जाना जाता है।
2. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू
आईपीएल में 17 साल से अब तक खिताब नहीं जीत सकी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने रिटेंशन में सिर्फ 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। अब वो एक बड़े पर्स के साथ मेगा ऑक्शन में उतरेगी। आरसीबी की नजरें अपनी टीम में एक अच्छे स्पिन गेंदबाज को हासिल करने पर होगी। ऐसे में वो अल्लाह गजनफर पर दांव लगा सकती है। 18 साल के गजनफर को लेकर आरसीबी फ्यूचर प्लानिंग का सोच सकती है।
1. राजस्थान रॉयल्स
आईपीएल के एक और एडिशन में राजस्थान रॉयल्स जीत की उम्मीद के साथ उतरेगी। रिटेंशन में अपने सभी 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने के बाद राजस्थान की नजरें मेगा ऑक्शन पर टिकी हैं। इस ऑक्शन में वो कुछ युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को टारगेट करेगी, जहां उनकी हिट लिस्ट में अफगानिस्तान के युवा स्पिन गेंदबाज अल्लाह गजनफर हो सकते हैं। युजवेंद्र चहल और आर अश्विन जैसे गेंदबाजों को छोड़ने के बाद वो अब इस अफगानी गेंदबाज को हासिल करने की कोशिश कर सकते हैं।