जोफ्रा आर्चर को दूसरी टीम की जर्सी में खेलते देख इमोशनल हुए राजस्थान रॉयल्स के मालिक, गले लगाकर कही बड़ी बात 

Neeraj
SA20 लीग में जोफ्रा आर्चर MI Cape Town की ओर से खेल रहे हैं
SA20 लीग में जोफ्रा आर्चर MI Cape Town की ओर से खेल रहे हैं

SA20 लीग का पहला सीजन दक्षिण अफ्रीका में खेला जा रहा है। 21 जनवरी को लीग का 16वां मैच पार्ल रॉयल्स बनाम एमआई केप टाउन खेला गया, जिसमें एमआई ने 13 रनों से जीत हासिल की। इस मैच के दौरन राजस्थान रॉयल्स (Rajsthan Royals) के मालिक और रॉयल्स स्पोर्ट्स के अध्यक्ष मनोज बडाले अपनी टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) को दूसरी टीम की जर्सी में खेलते देखकर भावुक हो गए। उन्होंने आर्चर से खास मुलाकात की जिसका वीडियो RR ने अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है।

दरअसल, बडाले ने राजस्थान रॉयल्स के पूर्व खिलाड़ी आर्चर से बाउंड्री रोप के किनारे मुलाकात की और उन्हें गले लगाया। गले लगाने के बाद उन्होंने आर्चर से कहा, आपको दूसरी किट में देखना सही नहीं लगता। बता दें कि SA20 लीग में आर्चर को MI की फ्रेंचाइजी ने साइन किया है। आईपीएल 2022 में इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज को मुंबई इंडिंयस ने अपने खेमे में शामिल किया था। अगर सब कुछ सही रहा तो आईपीएल 2023 में इस बार बुमराह के साथ मिलकर आर्चर टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण सँभालते हुए नजर आएंगे।

बडाले पिछले कई वर्षों से RR की फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े हुए हैं। आर्चर को राजस्थान के स्क्वाड में लाने में उनका अहम योगदान रहा था। इस मुलाकात का वीडियो राजस्थान रॉयल्स ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिये शेयर किया है।

आप भी देखें वीडियो:

"𝘋𝘰𝘦𝘴𝘯'𝘵 𝘧𝘦𝘦𝘭 𝘳𝘪𝘨𝘩𝘵 𝘴𝘦𝘦𝘪𝘯𝘨 𝘺𝘰𝘶 𝘪𝘯 𝘢𝘯𝘺 𝘰𝘵𝘩𝘦𝘳 𝘬𝘪𝘵"Lead owner Manoj Badale had a little reunion with Jofra today. 🥺 https://t.co/DhcSSHLE11

अपनी खोई हुई लय को वापिस हासिल करने में जुटे हैं जोफ्रा आर्चर

गौरतलब है कि जोफ्रा आर्चर लगभग पिछले दो सालों से चोटों से जूझ रहे हैं। पहले उन्हें कोहनी में चोट लगी और इसके बाद पीठ के निचले हिस्से में फ्रैक्चर भी हुआ था। दिसंबर 2021 में उन्होंने अपनी कोहनी की दूसरी सर्जरी कराई थी जिसके चलते उन्हें लंबे समय तक क्रिकेट के मैदान से बाहर रहना पड़ा था। चोटों की वजह से पिछले वर्ष काफी सारे अहम टूर्नामेंट मिस करने के बाद, आर्चर SA20 लीग में खेलते हुए खोई हुई लय वापिस हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment