वर्तमान समय में क्रिकेट के सबसे चतुर और चालाक खिलाड़ियों की बात करें तो उसमें टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) का नाम जरूर शामिल होगा। अश्विन उन गेंदबाजों में से हैं जो बल्लेबाजों के बारे में अच्छे से अध्यन करने के बाद, उनके खिलाफ अपनी रणनीति तैयार करते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अश्विन इस बात को कई बार सिद्ध कर चुके हैं। हाल ही में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने अपने सबसे उपयोगी खिलाड़ियों में से एक रविचंद्रन अश्विन को लेकर खास पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने दाएं हाथ के ऑलराउंडर के चार अलग-अलग प्रकार के व्यक्तित्व को दिखाया है।
दरअसल, आईपीएल में अश्विन राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा हैं और आगामी सत्र में भी इस फ्रेंचाइजी की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। इस बीच राजस्थान ने अश्विन की चार अलग-अलग तस्वीरों का एक कॉलेज बनाकर एक पोस्ट साझा की है, जिसमें उनके चार अलग-अलग व्यक्तित्व दिखाई दे रहे हैं।
पहली तस्वीर में अश्विन ऑस्ट्रेलिया की टीम को अपनी गेंदबाजी से किस तरह परेशान कर रहे हैं उस चीज़ को दिखाया गया। अगली तस्वीर में वह मोहम्मद शमी के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। तीसरे तस्वीर में दाएं हाथ के गेंदबाज को फैंस का मनोंरजन करता दिखाया गया है, जबकि सबसे आखिर में अश्विन तमिलनाडु प्रीमियर लीग के ऑक्शन में पहुंचकर फैंस को सरप्राइज देते दिख रहे हैं।
इस पोस्ट को साझा करते हुए, राजस्थान रॉयल्स ने कैप्शन में लिखा,
ये ऐश अन्ना हैं ये कुछ भी कर सकते हैं।
शानदार फॉर्म में हैं रविचंद्रन अश्विन
गौरतबल है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में रविचंद्रन अश्विन का प्रदर्शन बेहद उम्दा रहा है। दो मैचों में 34 वर्षीय गेंदबाज ने 13.92 की औसत से 14 विकेट झटके हैं। वहीं बल्लेबाजी करते हुए अश्विन ने दो पारियों में 60 रन भी बनाये हैं। सीरीज में बचे आखिरी दो मैचों में अश्विन अपने इस प्रदर्शन को जारी रखने का प्रयास करेंगे।