इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) ने आज टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में न्यूजीलैंड को हरा दिया। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने अपनी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद कायम रखी। इस मैच के दौरान इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्हें एक अविश्वसनीय कैच लेते हुए देखा जा सकता है।
क्रिकेट में अकसर कुछ ऐसे कैच पकड़े जाते हैं जिसे पहली नजर में देखकर यकीन नहीं होता। कुछ ऐसा ही जोस बटलर ने भी किया। दरअसल , इस मैच में इंग्लैंड ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी के दौरान दूसरा ओवर क्रिस वोक्स करने आए।
ओवर की आखिरी गेंद पर कॉनवे ने लेग साइड पर खेलने का प्रयास किया और उनके बल्ले का किनारा लगा, जिसके बाद गेंद पीछे की तरफ गई जहां विकेटकीपर जोस बटलर मौजदू थे। हालांकि यह गेंद उनकी पहुंच से काफी दूर लग रही थी लेकिन जोस बटलर ने जबरदस्त डाइव लगाते हुए कैच पकड़ लिया। यह गेंद पूरी तरह से उनके हाथ में भी नहीं आई थी लेकिन केवल उंगलियों के किनारों से उन्होंने यह गेंद लपक ली। इस पर फैसला लेने के लिए थर्ड अंपायर की मदद ली गई। थर्ड अंपायर ने इसके रिप्ले को दो तीन बार देखने के बाद यह कंफर्म कर दिया कि यह कैच है और गेंद जमीन को नहीं छुई है। इसके साथ ही बल्लेबाज को आउट करार दे दिया गया।
राजस्थान रॉयल्स ने इस वाकये की वीडियो शेयर करते हुए लिखा,
स्पाइडर मैन का कंट्रोल और मुठ्ठियों से बैटमैन।
बता दें, इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 179 रन बनाए थे। इंग्लैंड की तरफ से बटलर ने कमाल की बल्लेबाजी की थी और 47 गेंदों में 73 रन बनाए थे। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम केवल 159 रन ही बना पाई और इंग्लैंड ने इस मैच में 20 रनों से जीत हासिल कर ली।