राजस्थान रॉयल्स-पंजाब किंग्स IPL के चौथे मैच का प्रीव्यू, मौसम, पिच की जानकारी और Predicted XI

आईपीएल (IPL) का चौथा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 12 अप्रैल यानी सोमवार को खेला जाएगा. ब्रांडिंग के साथ इस साल नए चेहरे लेकर आई पंजाब की टीम एक बार फिर खिताबी जीत की तलाश में मैदान पर उतरेगी। इस बार पंजाब की टीम के पास काफी विकल्प मौजूद रहेंगे। जहां उनकी बल्लेबाजी हमेशा की तरह ठोस नजर आती है, वहीं शाहरुख खान के अलावा मध्यक्रम की मारक क्षमता बढ़ने के कारण उनकी गेंदबाजी इकाई को आगे बढ़ने की जरूरत होगी।

Ad

दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स की टीम भी कुछ नए खिलाड़ी लेकर आई है और ख़ास बात यह भी है कि संजू सैमसन के रूप में एक नया कप्तान भी उनके पास रहेगा. टीम में क्रिस मॉरिस जैसा दिग्गज ऑल राउंडर इस बार होगा। किंग्स के पास कुछ अनुभवी खिलाड़ी हैं लेकिन रॉयल्स भी उनसे कम नजर नहीं आती है. मुकाबला मजेदार होने की उम्मीद की जा सकती है।

संभावित एकादश

राजस्थान रॉयल्स

जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), शिवम दुबे, बेन स्टोक्स, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी/जयदेव उनादकट, मुस्तफिजुर रहमान।

पंजाब किंग्स

केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, शाहरुख़ खान, दीपक हूडा, झाय रिचर्डसन, फैबियन एलेन/क्रिस जॉर्डन, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई।

पिच रिपोर्ट और मौसम की जानकारी

वानखेड़े स्टेडियम की पिच एक और बड़े स्कोर के मैच का इन्तजार कर रही है। चेन्नई और दिल्ली के मैच में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था। बल्लेबाजों के लिए अनुकूल यह पिच शाम में ओस के समय और ज्यादा सपाट होगी। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 190 रन का स्कोर तो बनाना होगा। मौसम साफ़ रहेगा और बारिश की संभावना नहीं होगी।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समयानुसार मुकाबले का सीधा प्रसारण शाम 7 बजकर 30 मिनट पर होगा। इसे स्टार नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकेगा। हॉटस्टार और जियो टीवी यूजर भी मुकाबले का सीधा प्रसारण देख पाएँगे।

Quick Links

Edited by निरंजन
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications