राजस्थान रॉयल्स-आरसीबी IPL 2021 के 43वें मैच का प्रीव्यू, मौसम, पिच की जानकारी और संभावित XI

दोनों टीमों के कप्तान इस समय अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं
दोनों टीमों के कप्तान इस समय अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं

आईपीएल (IPL) में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) और आरसीबी (RCB) के बीच 43वें मैच में भिड़ंत होगी। दोनों ही टीमों के लिए मुकाबला अहम रहेगा, प्लेऑफ़ की रेस में बने रहने के लिए अब हर मैच मुश्किल होता जा रहा है। राजस्थान रॉयल्स की टीम 8 अंकों के साथ छठे स्थान पर है। पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम को हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीँ मुंबई की टीम के खिलाफ आरसीबी ने जीत दर्ज की थी। इस हिसाब से कहा जा सकता है कि आरसीबी की टीम उत्साह के साथ मैदान पर उतरेगी।

Ad

विराट कोहली इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। पिछले दो मैचों में उनके बल्ले से अर्धशतक आए हैं, कुछ ऐसा ही हाल राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन का है। संजू सैमसन ने पिछले दोनों मैचों में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए दो अर्धशतक जमाए हैं। संजू सैमसन ने पिछले मैच में हैदराबाद के खिलाफ बेहतरीन 82 रन बनाए थे। हालांकि मध्यक्रम में राजस्थान के लिए भी समस्याएँ हैं। गेंदबाजी की बात करें, तो आरसीबी की टीम थोड़ा आगे नजर आती है। उनके पास तेज गेंदबाजी के अलावा स्पिन विभाग में भी विकल्प मौजूद हैं।

संभावित एकादश

राजस्थान रॉयल्स: एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, महिपाल लोमरोड़, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, चेतन सकारिया, जयदेव उनादकट और मुस्तफिजुर रहमान।

आरसीबी: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडडीक्कल, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डीविलियर्स, शाहबाज अहमद/रजत पाटीदार, डेनियल क्रिश्चियन, काइल जैमिसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।

पिच और मौसम की जानकारी

दुबई में लगभग 35 डिग्री से ऊपर तापमान रहने के आसार हैं। आर्द्रता भी 50 प्रतिशत से ज्यादा रह सकती है। बल्लेबाजी के लिए विकेट बेहतर रहेगा। ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया जा सकता है। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते समय ओस की भूमिका भी देखने को मिलेगी। 170 रन का स्कोर अच्छा कहा जा सकता है।

RR vs RCB मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय के अनुसार मुकाबला शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकेगा। हॉटस्टार इस्तेमाल करने वाले यूजर्स इसे वहां भी देख पाएंगे।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications