भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के प्रमुख प्लेयर रजत पाटीदार चोटिल हैं। इसी वजह से ये दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल 2023 के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। वहीं अब खबरें आ रही हैं कि इन दोनों ही खिलाड़ियों का इलाज इंग्लैंड में होगा और इसका खर्चा बीसीसीआई उठाएगी। रजत पाटीदार को अभी तक सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिला है लेकिन उन्हें फ्यूचर का खिलाड़ी माना जा रहा है और इसी वजह से बीसीसीआई उनको लेकर काफी सजग है।
रजत पाटीदार अपनी एड़ी की चोट के कारण आईपीएल 2023 से बाहर हो गए थे। यह खिलाड़ी टूर्नामेंट के पहले से ही चोटिल था और तब उम्मीद की जा रही थी कि वह किसी समय फिट होकर टीम के लिए उपलब्ध रहेंगे। उन्हें शुरू में अप्रैल के मध्य तक आराम करने की सलाह दी गई थी लेकिन इसके बाद बाहर होने की पुष्टि कर दी गई। वहीं श्रेयस अय्यर की अगर बात करें तो उन्हें अपने बैक की सर्जरी करानी है। पहले ऐसी खबरें आई थीं कि शायद वो अपनी सर्जरी ना कराएं लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
रजत पाटीदार के इलाज का खर्च उठाएगा भारतीय बोर्ड - रिपोर्ट
वहीं बीसीसीआई ने कहा है कि वो रजत पाटीदार के इलाज का भी खर्चा उठाएगी। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा,
रजत पाटीदार भले ही सेंट्रली कॉन्ट्रैक्टेड प्लेयर नहीं हैं लेकिन बीसीसीआई उनकी सर्जरी करवाएगी। वो टार्गेटेड प्लेयर्स में से एक हैं और बीसीसीआई सुनिश्चित करेगी कि उनका बेस्ट इलाज हो। वहीं श्रेयस अय्यर का अगले हफ्ते ऑपरेशन होगा। वो दो हफ्ते तक सर्जन की निगरानी में रहेंगे और उसके बाद रिहैबिलिटेशन के लिए एनसीए आ जाएंगे।
आपको बता दें कि रजत पाटीदार आरसीबी के लिए काफी अहम खिलाड़ी थे और उनके बाहर होने से टीम को काफी तगड़ा झटका लगा। वहीं श्रेयस अय्यर की भी कमी कोलकाता नाइट राइडर्स को महसूस हो रही है।