रजत पाटीदार करना चाहते हैं RCB की कप्तानी? खुद कह दी अपने मन की बात 

आरसीबी के स्टार बल्लेबाज रजत पाटीदार (Photo Credit_iplt20.com)
आरसीबी के स्टार बल्लेबाज रजत पाटीदार (Photo Credit_iplt20.com)

Rajat Patidar on RCB Captaincy: भारतीय घरेलू क्रिकेट की प्रतिष्ठित टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के फाइनल में मध्यप्रदेश ने जगह बना ली है। इस टीम को यहां तक टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रजत पाटीदार ने अपनी कप्तानी में पहुंचाया। MP के इस होनहार बल्लेबाज ने इस टूर्नामेंट में खुद बल्ले से भी कमाल का प्रदर्शन किया है।

Ad

रजत पाटीदार की बात करें तो उन्होंने बहुत ही शानदार अंदाज में मध्य प्रदेश की टीम को लीड किया है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मध्य प्रदेश की टीम के साथ सफलतम कप्तानी के बाद अब रजत पाटीदार को आरसीबी के कप्तान बनाए जाने की चर्चा है। पिछले कुछ दिन से मीडिया में चर्चा है कि आरसीबी की फ्रेंचाइजी इस खिलाड़ी को कप्तान बनाने के विकल्प के रूप में देख सकती है।

Ad

आरसीबी का कप्तान बनना होगी खुशी की बात- रजत पाटीदार

आरसीबी के कप्तान बनने के सवाल पर अब रजत पाटीदार ने बड़ी बात कही है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अगर उन्हें आरसीबी की कप्तानी मिलती है, तो वो इसके लिए तैयार हैं और ये उनके लिए खुशी की बात होगी। मध्यप्रदेश के कप्तान रजत पाटीदार ने पीटीआई के हवाले से बात करते हुए कहा कि,

"बेशक, अगर मुझे RCB की अगुआई करने का मौका मिलता है, तो मैं इसके लिए ही हूं और मुझे खुशी होगी। लेकिन यह सब फ्रेंचाइजी पर निर्भर करता है,"

इसके बाद इस स्टार बल्लेबाज ने आरसीबी की तारीफ की। उन्होंने बताया कि आरसीबी ने उन पर जो भरोसा दिखाया है उस पर वो खरा उतरने की कोशिश करेंगे। रजत पाटीदार ने कहा कि,

"हां, निश्चित रूप से। आरसीबी एक बड़ी फ्रेंचाइजी है और मुझे आरसीबी के लिए खेलना बहुत पसंद है। इसलिए इसने मुझे बहुत आत्मविश्वास दिया कि उन्होंने मुझे रिटेन किया।"

चन्द्रकांत पंडित को रजत पाटीदार ने बताया बेस्ट कोच

MP के इस स्टार बल्लेबाज ने आगे अपनी घरेलू टीम के कोट चन्द्रकांत पंडित की जमकर तारीफ की। आईपीएल में केकेआर के हेड कोच के रूप में काम कर रहे चन्द्रकांत को लेकर उन्होंने कहा कि,

“मैंने इससे बहुत कुछ सीखा है। मुझे रणनीति सीखने में मजा आया। मुझे खिलाड़ियों को देखना और यह अनुमान लगाना अच्छा लगता है कि वे क्या कर सकते हैं। मैंने अपने कोच से कप्तानी के बारे में बहुत कुछ सीखा है। हर कोई जानता है कि वह भारत के सर्वश्रेष्ठ कोच हैं।"

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications