Rajat Patidar front runner to lead RCB in IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 18वां सीजन अगले महीने से शुरू होने वाला है। इसको लेकर सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है। कुछ टीमें ऐसी थीं जिन्हें इस सीजन नए कप्तान की जरूरत थी। उनमें से कुछ ने अपने कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है तो वहीं बची हुई टीमें भी अब धीरे-धीरे अपने कप्तान का सिलेक्शन करना शुरू कर चुकी हैं। इसी कड़ी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कप्तानी रजत पाटीदार को सौंपी जा सकती है। फिलहाल RCB का कप्तान बनने की रेस में यह 31 वर्षीय बल्लेबाज सबसे आगे माना जा रहा है।
RCB में विराट कोहली के दोबारा कप्तान के तौर पर वापस आने की चर्चाएं चल रही थी, लेकिन ऐसा नहीं होने वाला है। कोहली ने मैनेजमेंट से यह साफ तौर पर बता दिया था कि वह दोबारा कप्तानी करने के इच्छुक नहीं है। इसके बाद RCB ने अपने कैंप में मौजूद सभी सीनियर इंडिया क्रिकेटर्स के साथ कप्तानी को लेकर बातचीत की थी। इस दौरान पाटीदार कप्तान के दावेदार के रूप में सबसे आगे दिखाई दिए। पाटीदार की कप्तानी में मध्य प्रदेश ने इस सीजन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल खेला था। हालांकि, उन्हें मुंबई से हार का सामना करना पड़ा था। 482 रन बनाकर पाटीदार सीजन के दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। इससे एक चीज यह भी साफ हो गई थी की कप्तानी का दबाव पाटीदार की बल्लेबाजी पर नहीं पड़ता है।
क्रुणाल पांड्या भी कप्तानी का एक अच्छा विकल्प हैं जो बड़ौदा के लिए घरेलू क्रिकेट में कप्तान के तौर पर काफी बेहतरीन प्रदर्शन करते आ रहे हैं। RCB की टीम मैनेजमेंट ने उनके नाम पर भी विचार किया है। क्रुणाल कप्तान बनें या ना बनें, लेकिन वह लीडरशिप ग्रुप का हिस्सा हमेशा होंगे क्योंकि टीम मैनेजमेंट उनकी लीडरशिप स्किल को काफी अधिक रेट करती है। RCB के नए कप्तान के नाम की आधिकारिक घोषणा के लिए अब अधिक इंतजार नहीं करना होगा क्योंकि आज दोपहर 11:00 बजे से एक स्पेशल कार्यक्रम में RCB अपने नए कप्तान के नाम का खुलासा करने वाली है।