बाबर आजम को पाकिस्तान टीम में मौजूदा समय का सबसे शानदार माना जाता है। पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी रमीज राजा ने बाबर आजम की बल्लेबाजी में सुधार की जरूरत बताई। रमीज राजा ने कहा कि विश्व क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाजों में अपना नाम दर्ज कराने के लिए बाबर आजम को बल्लेबाजी में खामियों को दूर करना होगा। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक बाबर आजम 69 रन बनाकर नाबाद रहे।
रमीज राजा ने कहा कि बाबर आजम की बल्लेबाजी में तकनीकी खामी है, इसे दूर करने के बाद वह दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो सकते हैं। बाबर आजम की तकनीक पर बात करते हुए रमीज राजा ने कहा कि वह कंधे को सामने रखकर खेल रहे थे जिससे गेंद पर ड्राइव लगाने में परेशानी हो रही थी। रमीज राजा ने यह भी कहा कि बाबर आजम के सिर की स्थिति भी ठीक नहीं थी।
यह भी पढ़ें: आईपीएल में खिलाड़ियों के परिवार को जाने की अनुमति मिलेगी
बाबर आजम के लिए नासिर हुसैन ने भी दिया बयान
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा था कि बाबर आजम की तरह विराट कोहली खेलते तो चारों तरफ उनकी ही बात हो रही होती। नासिर हुसैन का बयान बाबर आजम के इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में बनाए अर्धशतक के बाद आया।
बाबर आजम ने पाकिस्तान के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए शानदार कार्य किया है। यही कारण है कि उन्हें वर्ल्ड के श्रेष्ठ खिलाड़ियों की लिस्ट में गिना जाने लगा है। हालांकि विराट कोहली से भी कई बार उनकी तुलना हुई है लेकिन यह तुलना कहीं से भी सही नहीं कही जा सकती। विराट कोहली ने काफी मैच खेले हैं और वनडे में दस हजार से ज्यादा रन भी बना चुके हैं।
कोरोनाकाल में पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड दौरे पर है। वहां मैनचेस्टर में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है।