Ramiz Raja on Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान बाबर आजम इन दिनों अपने करियर के सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं। एक तरफ तो बाबर का बल्ला पूरी तरह से खामोश है, तो वहीं दूसरी और उन्हें खराब कप्तानी के बाद कप्तानी पद से इस्तीफा देना पड़ा। इतना ही नहीं हाल ही में उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम दो टेस्ट (PAK vs ENG) के लिए स्क्वाड में भी जगह नहीं दी गई थी। बाबर आजम की इस हालत को देखने के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा ने इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ की है। रमीज को लगता है कि अभी इस पाकिस्तानी स्टार बल्लेबाज में बहुत सारा क्रिकेट बाकी है और उन्होंने उम्मीद जताई है कि वो वापसी पर अपनी लय को हासिल कर लेंगे।
बाबर में अभी तो बची है बहुत सारी क्रिकेट- रमीज राजा
रमीज राजा ने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से कहा कि मुझे लगता है कि बाबर को टेस्ट क्रिकेट में और भी बहुत कुछ हासिल करना है और उन्हें खुद को बताना होगा कि वह विवियन रिचर्ड्स हैं। इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा:
“वह व्हाइट बाल फॉर्मेट में बहुत अच्छा खेलते हैं। दोनों फॉर्मेट (टी20 इंटरनेशनल और वनडे) में उनका औसत 50 से ज्यादा है। बाबर आजम में बहुत संभावनाएं हैं। अब उनको अपने टेंपरामेंट से बताना है कि दुनिया में वो एक विवियन रिचर्ड्स हैं। जितना बड़ा मुकाबला, उतनी ही बड़ी पारी रिचर्ड्स खेलते थे।“
बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह को जिम्बाब्वे से होने वाली वनडे और टी20 सीरीज से ब्रेक दिया है। वहीं इससे पहले ऑस्ट्रेलिया टूर होना है। जहां ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे और तीन ही मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।
रमीज राजा को लगता है कि बाबर जब इस ब्रेक से वापस लौटेंगे तो अपनी लय को हासिल कर लेंगे। रमीज ने इसे लेकर आगे कहा:
"मैं बस यही उम्मीद कर रहा हूं कि वह (बाबर आजम) ब्रेक से लौटने के बाद खुद को फिर से खोज लेंगे क्योंकि आगे कई महत्वपूर्ण सीरीज आने वाली हैं।"