भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्‍ड कप के मैच में शाहीन अफरीदी खेलेंगे या नहीं? पीसीबी चेयरमैन ने दी बड़ी अपडेट

India v Pakistan - ICC Men
शाहीन अफरीदी टी20 वर्ल्‍ड कप में भारत के खिलाफ मैच खेल सकते हैं

भारत (India Cricket team) और चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket team) के बीच टी20 वर्ल्‍ड कप (T20 World Cup) का हाई वोल्‍टेज मैच 23 अक्‍टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस बहुप्रतीक्षित मैच के बारे में फैंस की बेकरारी देखते ही बनती है। दोनों ही टीमों में ऐसे धाकड़ खिलाड़ी मौजूद हैं और इसी वजह से मुकाबले का रोमांच सिर-चढ़कर बोलेगा।

पाकिस्‍तान को हालांकि, पिछले महीने तगड़ा झटका लगा था जब प्रमुख तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी घुटने की चोट के कारण एशिया कप और इंग्‍लैंड के खिलाफ घरेलू टी20 इंटरनेशनल सीरीज से बाहर हो गए थे। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज पाकिस्‍तान स्क्वाड के साथ न्‍यूजीलैंड में ट्राई-सीरीज के लिए जरूर गए हैं, लेकिन उनके खेलने पर सस्‍पेंस बना हुआ है।

सवाल यह भी उठ रहे हैं कि क्‍या शाहीन अफरीदी भारत के खिलाफ मैच तक फिट हो पाएंगे? इस पर पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज राजा ने बड़ी अपडेट दी है।

शाहीन अफरीदी भारत के खिलाफ मैच तक हो जाएंगे फिट - रमीज राजा

इस बीच डॉन से बातचीत करते हुए राजा ने खुलासा किया कि उन्‍होंने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज से हाल ही में बात की। अफरीदी को 110 प्रतिशत भरोसा है कि वो टी20 वर्ल्‍ड कप में खेलेगा। राजा ने खुलासा किया कि शाहीन अफरीदी की योजना है कि भारत के खिलाफ ब्‍लॉकबस्‍टर मैच से पहले वो कुछ अभ्‍यास मैच खेलकर तैयारी करेगा।

रमीज राजा ने कहा, 'शाहीन अफरीदी से मेरी परसों बात हुई थी। वो कह रहे हैं कि उनकी रिकवरी तेजी से हो रही है। वो समझते हैं कि वो फिट हैं और मैच के लिए तैयार होंगे।'

पीसीबी चेयरमैन ने आगे कहा, 'क्‍योंकि ये चोट जो होती हैं, वो बड़ी तकनीकी और नाजुक होती हैं। तो हमारा यही विचार था कि जब तक 110 प्रतिशत फिट नहीं हो जाएं, तब तक हम रिस्‍क नहीं लेंगे। मगर शाहीन कह रहे हैं इस वक्‍त तो वो 110 प्रतिशत फिट हैं और वो बोले कि अभ्‍यास मैच खेलेंगे और भारत के खिलाफ मैच के लिए तैयार रहेंगे।'

याद दिला दें कि शाहीन को श्रीलंका के खिलाफ अगस्‍त में टेस्‍ट सीरीज के दौरान फील्डिंग करते समय घुटने में चोट लगी थी, जिसके कारण वो छह सप्‍ताह के लिए एक्‍शन से दूर हो गए थे। उन्‍होंने लंदन जाकर रिहैब कराया और अब दोबारा टीम से जुड़े हैं।

Quick Links