"मोहम्मद रिज़वान और बाबर आजम की जोड़ी पाकिस्तान के लिए सर्वश्रेष्ठ है", पीसीबी अध्यक्ष की आई प्रतिक्रिया 

मोहम्मद रिज़वान और बाबर आजम की जोड़ी काफी सफल रही है
मोहम्मद रिज़वान और बाबर आजम की जोड़ी काफी सफल रही है

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष रमीज राजा (Ramiz Raza) ने उन चर्चाओं पर सवाल उठाया है, जिनमें कहा जा रहा है कि टॉप ऑर्डर में मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) और बाबर आजम (Babar Azam) की जोड़ी को अलग कर देना चाहिए। उन्होंने इन दोनों को पाकिस्तान की सर्वश्रेष्ठ जोड़ी करार दिया और हैरानी जताई कि लोग इन्हें अलग करना चाहते हैं।

Ad

रिज़वान और बाबर की जोड़ी काफी सफल रही है लेकिन इस जोड़ी को टीम में शामिल मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने काफी निराश किया है। कई मौकों पर इन दोनों ने टॉप ऑर्डर में अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन बाद के बल्लेबाज फायदा उठाने में नाकाम रहे और बोर्ड पर चुनौतीपूर्ण स्कोर नहीं लगा सके। इसी वजह से कहा जा रहा है कि रिज़वान और बाबर में से किसी एक मध्यक्रम में खेलने को कहा जाए।

क्रिकेट पाकिस्तान से बात करते हुए, राजा ने बताया कि कैसे लोग अतीत में अच्छे ओपनिंग बल्लेबाज नहीं होने के बारे में शिकायत करते थे, लेकिन वर्तमान जोड़ी विश्व स्तरीय है। उन्होंने कहा,

बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी हमारी अब तक की सर्वश्रेष्ठ जोड़ी है, मुझे आश्चर्य है कि लोग उन्हें अलग करना चाहते हैं। पहले दस से ज्यादा जोड़ियों को आजमाया जाता था और लोग कहते थे कि पाकिस्तान टीम के पास अच्छी जोड़ी नहीं थी। अब जब हमारे पास ओपनिंग बल्लेबाजों की एक शानदार जोड़ी है, तो लोग चर्चा करते हैं कि हमारे शानदार सलामी बल्लेबाजों को एक साथ क्या बांधता है।

हमें इस टीम को श्रेय देना होगा - रमीज राजा

2022 आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ अतिरिक्त दबाव के बारे में पूछे जाने पर, राजा ने कहा कि यह हर मैच से पहले होता था लेकिन पिछले संस्करण में पाकिस्तान के प्रदर्शन से आत्मविश्वास मिला है। पीसीबी अध्यक्ष ने कहा,

दबाव हर मैच में होता है। पिछले वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम को ज्यादा तवज्जो नहीं दी गई थी लेकिन हमने पांच मैच जीते थे। हमें इस टीम को श्रेय देना होगा, यह टीम निराश नहीं करती। उनकी उपलब्धियां बहुत ऊंची हैं। जब जीत का ग्राफ पचहत्तर प्रतिशत हो, तो इसका मतलब है कि आप कम गलतियाँ कर रहे हैं। हर दिन प्रदर्शन में निरंतरता आसान नहीं है, यह एक कठिन खेल है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications