ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली जीत के बाद पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने युवा भारतीय प्लेयर्स को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
भारतीय क्रिकेट टीम
भारतीय क्रिकेट टीम

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रमीज राजा (Ramiz Raja) ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को मिली ऐतिहासिक जीत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत के युवा क्रिकेटरों ने जिस तरह का प्रदर्शन किया उसकी रमीज राजा ने काफी तारीफ की है।

पाकिस्तानी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट सवेरा पाशा के यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए रमीज राजा ने भारत के युवा खिलाड़ियों को लेकर बयान दिया। उन्होंने भारत के युवा खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन का राज इंडियन क्रिकेट के सिस्टम को बताया और कहा कि इंडियन यंगस्टर्स को पता होता है कि टीम को उनसे क्या उम्मीदें हैं और उन्हें क्या करना है।

ये भी पढ़ें: पृथ्वी शॉ और अर्जुन तेंदुलकर विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई के संभावित खिलाड़ियों में शामिल

रमीज राजा ने खासकर शार्दुल ठाकुर की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा "शार्दुल ठाकुर ने जबरदस्त ऑलराउंड प्रदर्शन किया। मैंने उनका पहला मैच देखा था जब वो सिर्फ एक ओवर डालने के बाद इंजरी का शिकार हो गए थे। आप कल्पना कर सकते हैं कि अपनी उस झुंझलाहट का प्रयोग उन्होंने किस तरह से इस मुकाबले में किया कि उन्हें इस बार मौका मिलेगा तो वो छोड़ेंगे नहीं। ये एक जज्बा होता है।"

रमीज राजा ने शुभमन गिल को लेकर भी बड़ा बयान दिया

इसके अलावा रमीज राजा ने शुभमन गिल की फाफी तारीफ की और कहा "जब भारतीय टीम 36 रन पर ऑल आउट हुई थी तब मैंने कहा था कि भारतीय खिलाड़ियों को छोटी गेंदों के खिलाफ प्रैक्टिस करने की जरुरत है। क्योंकि जब आप छोटी गेंद से डर जाते हैं तब आपका फुटवर्क अच्छा नहीं रहता है। कुछ समय पहले मैं पढ़ रहा था कि शुभमन गिल 1500 शॉर्ट पिच गेंदों के खिलाफ प्रैक्टिस करते थे। इससे पता चलता है कि जब आप कड़ी मेहनत करते हैं तो वो बेकार नहीं जाती है।"

ये भी पढ़ें: 2 खिलाड़ी जिनके आईपीएल में योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है

Quick Links