पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की वर्ल्ड कप 2023 में खराब बल्लेबाजी को लेकर पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि बाबर आजम के फ्लॉप परफॉर्मेंस के पीछे की वजह क्या है। रमीज राजा के मुताबिक बाबर आजम स्पिनर्स के खिलाफ शुरुआत में थोड़ा फंसते हैं और यही उनकी एक थोड़ी कमजोरी है।
बाबर आजम की अगर बात करें तो उनका प्रदर्शन वर्ल्ड कप के दौरान उतना अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने 40-50 रन जरूर बनाए हैं लेकिन इसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए हैं। अभी तक उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं देखने को मिला है और इसी वजह से उनकी काफी आलोचना भी की जा रही है।
बाबर आजम शुरु में स्पिनर्स के खिलाफ फंस जाते हैं - रमीज राजा
रमीज राजा के मुताबिक बाबर आजम स्वीप शॉट नहीं खेल पाते हैं और इसी वजह से उन्हें मुश्किलें आती हैं। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,
अगर आप बाबर आजम की बल्लेबाजी में कमजोरी को देखें तो वो पारी की शुरुआत में स्पिन के खिलाफ नहीं खेल पाते हैं। जब वो पेस के खिलाफ खेलते हैं तो ज्यादा बेहतर दिखाई देते हैं लेकिन स्पिनर्स के खिलाफ फंसते हैं। मुझे नहीं पता कि उनके फुटवर्क में दिक्कत है, माइंडसेट का प्रॉब्लम है या फिर उनके पास ज्यादा ऑप्शन नहीं हैं, क्योंकि बाबर आजम स्वीप शॉट नहीं खेलते हैं। धीमी पिचों पर स्वीप शॉट खेलने की जरूरत होती है।
आपको बता दें कि बाबर आजम ने अभी तक वर्ल्ड कप में सात पारियों में 30-85 की औसत और 77.69 की स्ट्राइक रेट से 216 रन ही बनाए हैं। पाकिस्तान के खराब परफॉर्मेंस में उनके बल्ले का ना चलना भी एक बड़ा कारण रहा है। आने वाले मुकाबलों में अगर पाकिस्तान को जीत हासिल करनी है तो बाबर आजम को भी बेहतर प्रदर्शन करना होगा।