पीसीबी के पूर्व चेयरमैन रमीज राजा ने नजम सेठी के ऊपर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि नजम सेठी की अगुवाई में पीसीबी ने बाबर आजम (Babar Azam) का कॉन्फिडेंस काफी कमजोर कर दिया है। उनके मुताबिक बाबर आजम को आने वाले दिनों में टेस्ट टीम की कप्तानी से हटा दिया जाएगा और पाकिस्तान के तीनों अलग-अलग फॉर्मेट में तीन कप्तान होंगे।
पाकिस्तान को अपने ही घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड ने सीरीज की शुरुआत हार के साथ की थी लेकिन इसके बाद अगले दो मुकाबले जीतकर सीरीज अपने नाम की। इससे पहले पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। यही वजह थी कि बाबर आजम के कप्तानी की काफी आलोचना हुई थी। यहां तक कि बाबर को हटाकर सरफराज से टेस्ट मैचों में कप्तानी कराने की बात हुई थी।
बाबर आजम की कप्तानी को लेकर रमीज राजा ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
रमीज राजा के मुताबिक पीसीबी के नए मैनेजमेंट ने कप्तान पर काफी दबाव बना दिया है और इसी वजह से उन्हें हटाया भी जा सकता है। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
आपने बाबर आजम को दबाव में ला दिया क्योंकि आपने उनको कहा कि वो कप्तानी के लायक नहीं हैं। शायद आप उनको टेस्ट की कप्तानी से हटा दें और सफेंद गेंद की क्रिकेट में दो कप्तानों का ऐलान कर दें। तो कुल मिलाकर तीन अलग-अलग फॉर्मेट में तीन कप्तान हो जाएंगे। बाबर आजम ने सफेद गेंद की क्रिकेट में जबरदस्त कप्तानी की है। उन्होंने टीम को टी20 वर्ल्ड कप और एशिया कप के फाइनल में पहुंचाया। इसके अलावा उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान ने ऐतिहासिक सीरीज भी जीती। मोहम्मद रिजवान के ऊपर भी लगातार सवाल उठाए गए और उन्हें प्रेशर में ला दिया गया।