Pakistan Team T20 World Cup Squad : टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन में अभी ज्यादा समय नहीं बचा है। ऐसे में लगभग सभी देशों ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। हालांकि पाकिस्तान की टीम एकमात्र ऐसी टीम है, जिनके स्क्वाड का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है। इसको लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि 20 में से 19 देशों ने अपनी टीम घोषित कर दी है लेकिन पाकिस्तानी टीम अभी भी कॉम्बिनेशन की तलाश कर रही है।
पाकिस्तान की टीम इस वक्त आयरलैंड और इंग्लैंड के टूर पर है। आयरलैंड के खिलाफ टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की और अब उन्हें इंग्लैंड से भी टी20 सीरीज खेलना है। पाकिस्तान ने अभी तक टी20 वर्ल्ड कप के लिए तो टीम घोषित नहीं की है लेकिन इंग्लैंड और आयरलैंड सीरीज के लिए जो 18 सदस्यीय टीम चुनी गई थी, उनमें से ही वर्ल्ड कप के लिए टीम का चयन किया जाएगा।
पाकिस्तान के सभी खिलाड़ी ट्रायल पर हैं - रमीज राजा
हालांकि रमीज राजा इस बात से खुश नहीं हैं कि पाकिस्तान ने अभी तक टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
पाकिस्तान एकमात्र ऐसी टीम है जिसने अभी तक टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम घोषित नहीं की है। बाकी 19 ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि पाकिस्तान की टीम कहां फंसी हुई है। ये कॉम्बिनेशन ही नहीं बना रहे हैं। अभी भी खिलाड़ियों को ट्राई किया जा रहा है। सभी खिलाड़ी ट्रायल पर हैं। ऐसा लग रहा है कि हर एक खिलाड़ी ट्रायल पर है। आपको जल्द ही वर्ल्ड कप टीम का ऐलान करना होगा, क्योंकि सभी खिलाड़ी ट्रायल पर नहीं रह सकते हैं।
आपको बता दें कि पाकिस्तानी सेलेक्टर्स ने आयरलैंड और इंग्लैंड टूर के लिए टीम में दो बड़े खिलाड़ियों मोहम्मद हैरिस और मोहम्मद वसीम जूनियर का सेलेक्शन नहीं किया था। मोहम्मद हैरिस ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया था लेकिन उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है। इसके अलावा मोहम्मद वसीम जूनियर को भी इस टीम में शामिल नहीं किया गया है।