New York Stadium Ready for India vs Pakistan Match : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला न्यूयॉर्क में खेला जाएगा। इसके लिए एक नए स्टेडियम का निर्माण किया गया है और ये स्टेडियम अब पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुका है। इसका नया लुक सामने आया है। इस स्टेडियम में वानखेड़े जितनी क्षमता होगी। इसका मतलब कि 30 हजार से ज्यादा लोग स्टेडियम में आ सकते हैं।
क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान के बीच की राइवलरी काफी पुरानी है। जब भी बात वर्ल्ड कप की आती है तो हमेशा ही फैंस को सिर्फ भारत-पाकिस्तान मुकाबले का इंतजार रहता है। अभी तक तो भारतीय टीम का पलड़ा पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में भारी रहा है। भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप में हर बार पाकिस्तान को हराया है, जबकि टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को सिर्फ एक हार पाकिस्तान से मिली है।
वानखेड़े जितनी होगी न्यूयॉर्क स्टेडियम की क्षमता
टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले भी भारत और पाकिस्तान की टीमों को लेकर काफी बात की जा रही है। न्यूयॉर्क में इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला जाएगा और इसके लिए स्टेडियम भी बनकर तैयार हो गया है। खबरों के मुताबिक इस स्टेडियम में उतने ही दर्शक बैठ सकते हैं, जितना मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आते हैं।
USA और वेस्टइंडीज में होगा टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन इस बार अमेरिका और वेस्टइंडीज में होगा। दोनों देश मिलकर संयुक्त रूप से इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे। यूएसए में पहली बार इतने बड़े क्रिकेट इवेंट का आयोजन होगा और इस दौरान वहां पर सबसे ज्यादा निगाहें न्यूयॉर्क के मैदान पर होंगी। इसकी वजह ये है कि भारत और पाकिस्तान के बीच का महा-मुकाबला इसी मैदान में होगा।
भारतीय टीम चाहेगी कि पिछली बार की तरह इस बार भी पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप में मात दी जाए। हर एक फैन को इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है। भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमें काफी मजबूत हैं। टीम इंडिया इस वक्त आईपीएल खेलने में बिजी है और पाकिस्तान की टीम इस वक्त आयरलैंड और इंग्लैंड के टूर पर है। इसके बाद दोनों टीमें वर्ल्ड कप में एक दूसरे के साथ खेलती हुई नजर आएंगी।