पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ रमीज राजा ने भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर हाल ही में एक बयान दिया था, जिसके बाद ट्विटर पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया। रमीज राजा ने कहा था कि विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगाया लेकिन उनके 3-4 कैच उस दौरान छूटे। इस पर पाकिस्तानी एंकर ने उन्हें ट्रोल कर दिया और कहा कि ये तो कुदरत का निजाम है।
दरअसल रमीज राजा ने हाल ही में बयान दिया था कि पाकिस्तान टीम की आलोचना ज्यादा होती है। उन्होंने इसके लिए टीम इंडिया और विराट कोहली का उदाहरण दिया। रमीज राजा के मुताबिक भारतीय फैंस अपने प्लेयर्स और खिलाड़ियों की उतनी आलोचना नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम फाइनल में नहीं पहुंच पाई, इसके लिए तो उनकी काफी आलोचना होनी चाहिए थी लेकिन उनके फैंस और मीडिया ने ऐसा नहीं किया। जब विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगाया तो उनके फैंस पूरा एशिया कप भूल गए। क्या हम कभी ऐसा करेंगे ? हम कहते हैं कि बाबर आजम ने शतक लगाया लेकिन उनका स्ट्राइक रेट 135 का ही था।
रमीज राजा को किया गया ट्रोल
पाकिस्तानी न्यूज चैनल समा टीवी पर बातचीत के दौरान रमीज राजा ने ये बयान दिया था। इस पर एंकर ने कहा कि विराट कोहली ने तीन साल से शतक नहीं लगाया था और इसी वजह से उनके 71वें शतक की इतनी ज्यादा चर्चा हुई। इसके बाद रमीज राजा ने कहा कि विराट कोहली के 4 कैच ड्रॉप हुए और वो भी अफगानिस्तान जैसी टीम के खिलाफ। मेरा सवाल ये है कि जब पाकिस्तान का कोई बल्लेबाज शतक लगाता है तो वो मीडिया में उस तरह से हाईलाइट क्यों नहीं होता है।
इस पर एंकर ने कहा कि उन चार कैच के ड्रॉप होने को तो मैं कुदरत का निजाम कहूंगी। क्योंकि इन दिनों कुदरत का निजाम काफी मशहूर है।