पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा (Ramiz Raza) ने अपने देश की राष्ट्रीय टीम को लगातार तीसरी हार के बाद फटकार लगाई है। पाकिस्तान को इंग्लैंड (England) की एकदिवसीय टीम के खिलाफ 3-0 से सीरीज़ हार मिली। पिछले सप्ताह सात इंग्लिश खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए थे और इंग्लैंड टीम में कई नए खिलाड़ी शामिल किये गए थे।
अपने यूट्यूब चैनल पर रमीज राजा ने पाकिस्तान क्रिकेट और उसके प्रशंसकों के लिए बेहद दर्दनाक और कठिन दिन। इंग्लैंड की बी-ग्रेड टीम ने टीम का सफाया कर दिया है। मैं परिणामों से हैरान नहीं हूं क्योंकि यह कार्ड पर था। यह टीम मानसिक रूप से बिखर गई। वे पहले वनडे में अपनी हार के सदमे से उबर नहीं पाए क्योंकि हर तरफ सुर्खियां थीं कि दो दिनों के भीतर इकट्ठी हुई एक बी टीम ने पाकिस्तान को हरा दिया है।
रमीज राजा का पूरा बयान
उन्होंने कहा कि हार के बाद वे दबाव में आ गए और इसलिए उन्होंने गलतियां कीं। यह पाकिस्तान टीम के लिए एक चलन बन गया है। यह गलतियों से नहीं सीखता है। इसके बजाय, वे दबाव में इसे दोगुना कर देते हैं। बाबर आजम युवा कप्तान हैं और उन्हें माहौल बदलने की जरूरत है। उन्हें यह समझने की जरूरत है कि वह 150 रन बनाकर सुर्खियां नहीं बटोरेंगे। यह तभी होगा जब टीम एकजुट होकर खेलेगी और जीतेगी। जब तक आप जोखिम नहीं उठाते, अपने कौशल को चुनौती नहीं देते, आप एक सफल टीम कैसे बनेंगे?
गौरतलब है कि तीसरे वनडे में पाकिस्तान के पास 331 रनों का स्कोर था और इंग्लैंड के कुछ विकेट भी लक्ष्य का पीछा करते हुए गिर गए थे। इसके बाद भी पाकिस्तानी टीम को 2 ओवर शेष रहते पराजय का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड के जेम्स विन्स ने शतक जड़ते हुए पाकिस्तान के जबड़े से जीत छीन ली और सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया।