Rangana Herath picks top 5 spinners modern cricket: श्रीलंका के दिग्गज और टेस्ट क्रिकेट में 400 से ज्यादा विकेट लेने वाले बाएं हाथ के इकलौते स्पिन गेंदबाज रंगना हेराथ ने आधुनिक क्रिकेट के टॉप 5 स्पिनर का चयन किया है। हेराथ ने कुछ अनुभवी और नए स्पिन गेंदबाजों को अपनी पसंद के रूप में चुना है। श्रीलंका के लिए इस पूर्व खिलाड़ी ने कई साल तक स्पिन आक्रमण की बागडोर संभाली और काफी सफलता भी हासिल की।
1999 में अपने करियर की शुरुआत करने वाले रंगना हेराथ को शुरूआती कुछ सालों में बेहद कम मौके मिले। इसके बाद, उनकी वापसी हुई लेकिन फिर भी मुख्य स्पिनर के रूप में मुथैया मुरलीधरन ही खेलते थे। हालांकि, मुरली के संन्यास के बाद हेराथ ने बागडोर संभाली और श्रीलंका को उनकी कमी नहीं महसूस होने दी। इस गेंदबाज ने 93 मैचों के टेस्ट करियर में 433 टेस्ट विकेट हासिल किए। इस दौरान 34 बार पारी में 5 विकेट और 9 बार मैच में 10 विकेट झटके।
रंगना हेराथ ने अपनी पसंद के चुने मौजूदा टॉप 5 स्पिन गेंदबाज
क्रिकब्लॉग के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में, रंगना हेराथ ने कई स्पिन गेंदबाजों का जिक्र किया, जिन्होंने उनका ध्यान आकर्षित किया है। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन और नाथन लियोन जैसे फिंगर स्पिनर की प्रशंसा की। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज के और कुलदीप यादव की गेंदबाजी को भी सराहा। इसके अलावा हेराथ ने प्रभात जयसूर्या का श्रीलंका के स्टैंडआउट स्पिनर के रूप में चुना।
हेराथ ने कहा, "अगर आप फिंगर स्पिनर की बात करते हैं तो रविचंद्रन अश्विन और नाथन लियोन की जगह लेनी होगी। मुझे दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज भी पसंद हैं। मैं कुलदीप यादव को गेंदबाजी करते हुए देखने के लिए भी बहुत उत्सुक रहता हूं। श्रीलंका के लिए, निश्चित रूप से, प्रभात जयसूर्या, तो ये कुछ नाम हैं जो मेरे दिमाग में आते हैं।"
स्पिनरों के दम पर भारत को श्रीलंका ने दी मात
बता दें कि हाल ही में श्रीलंका ने 27 साल बाद भारत के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने में सफलता हासिल की। उनकी इस जीत में स्पिन गेंदबाजों का अहम योगदान रहा, जिन्होंने 27 विकेट झटके। यह तीन मैचों की सीरीज में स्पिन गेंदबाजों के द्वारा सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड भी है।