मौजूदा श्रीलंकाई टेस्ट टीम में सबसे वरिष्ठ खिलाड़ी रंगना हेराथ ने संन्यास का वक्त भी घोषित कर दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने शुरू हो रही टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट उनके करियर का आखिरी मैच होगा। यह मुकाबला 6 नवंबर से गॉल में शुरू होगा। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ पूरी सीरीज खेलने के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन पहले टेस्ट के बाद ही वे इस खेल को अलविदा कह देंगे।
श्रीलंकाई स्पिनर ने गॉल के मैदान पर ही टेस्ट पदार्पण किया था और आखिरी मुकाबला भी इस मैदान पर खेलने के उद्देश्य से यह समय चुना है। उनके टीम से जाने पर एक बहुत बड़ा स्थान खाली हो जाएगा जिसकी भरपाई इतनी आसानी से होना संभव नजर नहीं आ रहा है। दिलरुवान परेरा उनकी जगह लेंगे लेकिन उनको अनुभव प्राप्त करना जरुरी रहेगा।
हेराथ ने तीन मैचों की पूर्व सीरीज जनवरी 2017 के बाद से नहीं खेली है। भारत के खिलाफ चोट की वजह से वह 2 सीरीज में नहीं खेल पाए थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में भी हाल कुछ ऐसा ही रहा था। लम्बे समय से उन्हें घुटने की चोट से भी जूझना पड़ रहा है। मुरलीधरन के सन्यास के बाद श्रीलंकाई स्पिन आक्रमण का भार हेराथ के कन्धों पर ही रहा है।
अपनी टीम के लिए बाएं हाथ के स्पिनर ने 92 टेस्ट खेलकर 430 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 74 वन-डे मुकाबले भी खेले हैं इस दौरान उन्हें 71 विकेट मिले। 17 टी20 मैचों में हेराथ ने 18 विकेट चटकाए हैं। वे रिचर्ड हेडली (431), स्टुअर्ट ब्रॉड (433) और कपिल देव (434) के रिकॉर्ड तोड़ने के करीब हैं। गॉल में अपने 100 विकेट पूरे करने के लिए हेराथ को महज एक विकेट की जरूरत है। पहले टेस्ट में उन्हें यह विकेट मिलने की पूरी सम्भावना है और यह कीर्तिमान उनके नाम हो सकता है।