Rashid Khan fastest fifty Shpageeza Cricket League 2024: अफगानिस्तान में खेली जा रही शपागीजा क्रिकेट लीग 2024 के 16वें मैच में राशिद खान की धमाकेदार बल्लेबाजी देखने को मिली, जिन्होंने अपनी जबरदस्त हिटिंग से फैंस का मनोरंजन किया और एक शानदार पारी खेली। हालांकि, राशिद की पारी के बावजूद स्पीन घर टाइगर्स को मुकाबले में डीएलएस के तहत 26 रन से एमो शार्क्स के खिलाफ 26 रन से हार झेलनी पड़ी। बारिश से प्रभावित मैच में एमो शार्क्स ने पहले खेलते हुए 17 ओवर में 166/3 का स्कोर बनाया और स्पीन घर टाइगर्स को 12 ओवर में 139 का संशोधित लक्ष्य मिला, जिसका पीछा करते हुए टीम 112/9 का ही स्कोर बना पाई।
जुबैद अकबरी ने खेली बेहतरीन पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली एमो शार्क्स को अब्दुल मलिक और जुबैद अकबरी की जोड़ी ने 42 रन की शुरुआत दिलाई। अब्दुल ने 20 गेंद पर 26 रन बनाए। कप्तान अजमतुल्लाह ओमरजई ने 13 गेंद में 19 रन का योगदान दिया। वहीं, जुबैद ने एक छोर से मोर्चा संभालने का काम किया और तेजतर्रार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 17वें ओवर में आउट होने से पहले 45 गेंद पर 82 रन की पारी खेली, जिसमें तीन चौके और सात बेहतरीन छक्के भी शामिल रहे। शहीदुल्लाह ने भी 24 गेंद पर चार चौकों की मदद से 34 रन की पारी खेली। इस तरह एमो शार्क्स ने 3 विकेट खोकर 166 रन बनाए। स्पीन घर टाइगर्स की तरफ से राशिद खान, जाहिर खान और अरब गुल को एक-एक विकेट मिला।
स्पीन घर टाइगर्स की तरफ से राशिद खान को छोड़कर अन्य बल्लेबाज रहे फ्लॉप
लक्ष्य का पीछा करते हुए स्पीन घर टाइगर्स की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने अपने 5 बल्लेबाजों को 20 के स्कोर तक खो दिया। आउट होने बल्लेबाजों में से कोई भी डबल डिजिट में भी नहीं पहुंचा। हालांकि, कप्तान राशिद खान के इरादे अलग थे और उन्होंने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से विपक्षी गेंदबाजों को निशाना बनाया और टूर्नामेंट का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा। राशिद ने तीन चौके और छह छक्के लगाते हुए 26 गेंद पर 53 रन की पारी खेली। उनके अलावा इकराम अलिखिल ने 23 गेंद पर 31 रन नाबाद बनाए। इस तरह इन दोनों को छोड़कर अन्य सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे और टीम को हार का सामना करना पड़ा। एमओ शार्क्स की तरफ से फजलहक फारूकी ने सबसे ज्यादा पांच विकेट झटके।