3 गेंदबाज जिन्होंने अपने जन्मदिन पर वनडे में किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, राशिद खान ने बरपाया कहर

Neeraj
Photo Credit: X@BeingTeJan
Photo Credit: X@BeingTeJan

3 Players Best bowling figures on their birthday in ODI: अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने शुक्रवार, 20 सितम्बर को अपना 26वां जन्मदिन मनाया। अपने जन्मदिन के मौके पर राशिद ने वो कारनामा करके दिखाया, जो पिछले 53 सालों से वनडे क्रिकेट के इतिहास में कोई नहीं कर पाया था। दरअसल, अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए दूसरे वनडे मुकाबले में राशिद ने खतरनाक गेंदबाजी की ओर 5 विकेट हॉल हासिल किया। अपने जन्मदिन पर वनडे में 5 विकेट हॉल लेने वाले वह पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

इसके साथ ही राशिद जन्मदिन पर वनडे में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए हैं। इस आर्टिकल में हम उन 3 गेंदबाजों का जिक्र करेंगे, जिन्होंने अपने जन्मदिन पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।

इन 3 गेंदबाजों ने अपने जन्मदिन पर वनडे में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है

3. स्टुअर्ट ब्रॉड

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर शामिल हैं। ब्रॉड 24 जून, 2010 को अपना 24वां जन्मदिन मनाया था। इसी दिन उन्होंने कार्डिफ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच खेला था, जिसमें उनका प्रदर्शन कमाल का रहा था। मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरे ओवर खेलने के बाद, 239/7 का स्कोर खड़ा किया था। इंग्लैंड की ओर से ब्रॉड सबसे सफल गेंदबाज रहे थे, उन्होंने 44 रन देकर 4 विकेट झटके थे। इंग्लिश टीम ने इस मैच को 4 विकेट से जीता था।

2. वर्नेन फिलैंडर

दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी वर्नेन फिलैंडर ने 24 जून, 2007 को अपना 22वां जन्मदिन मनाया था। इसी दिन बेलफास्ट में दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड के बीच वनडे मुकाबला खेला था, फिलैंडर भी प्रोटियाज प्लेइंग 11 का हिस्सा थे। मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 31 ओवरों में 173/4 का स्कोर खड़ा किया था। जवाबी पारी में आयरलैंड 31वें ओवर में 131 रन पर ऑलआउट हो गई थी। फिलैंडर ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए 5.5 ओवरों में 12 रन देकर 4 विकेट लिए थे।

1. राशिद खान

20 सितम्बर, 2024 को राशिद खान ने अपना 26वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस दिन अफगानिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को वनडे मुकाबले में 177 रन से करारी शिकस्त दी। इस जीत में राशिद खान ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने अपने 9 ओवरों के स्पेल में सिर्फ 19 रन दिए और 5 बल्लेबाजों का शिकार किया।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now