Latif says Rashid Khan is greater than Wasim Akram: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम को दुनिया के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। वसीम ने वनडे क्रिकेट में दूसरे सबसे अधिक विकेट हासिल किए हैं और इस फॉर्मेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं। अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान का भी करियर अब तक काफी सफल रहा है और उन्होंने अपनी गेंदबाजी से काफी अच्छा नाम कमाया है। हालांकि, इसके बावजूद अगर कोई राशिद को वसीम से महान खिलाड़ी बताए तो आपको कैसा लगेगा? कुछ ऐसा ही हुआ है और पाकिस्तान के ही पूर्व खिलाड़ी ने ये बयान दिया है।
पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज राशिद लतीफ ने राशिद को वसीम अकरम से महान खिलाड़ी बता दिया है। इसके पूछे उन्होंने ये तर्क दिया है कि अकेले राशिद ने अफगानिस्तान को क्रिकेट के नक्शे पर लाने का काम किया है। इस वजह से वो अधिक महान क्रिकेटर हैं।
जियो न्यूज के टॉक शो हसना मना है पर राशिद ने कहा, "राशिद ने अफगानिस्तान का नाम नक्शे पर लाया। उन्होंने ही अपने टीम को पहचान दिलायी। वो अकरम से महान हैं। मैं ये कहते हुए क्षमा चाहूंगा, लेकिन राशिद का कद बड़ा है। मैं केवल राशिद खान को एक सलाह देना चाहूंगा कि आप अपनी टेस्ट टीम को भी और बेहतर करिए और पाकिस्तान के साथ अधिक टेस्ट मैच खेलिए।"
इंटरनेशनल क्रिकेट में अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी होने के साथ ही राशिद की डिमांड पूरे विश्व में है। दुनिया की शायद ही कोई टी-20 लीग ऐसी होगी जो राशिद को अपने साथ नहीं जोड़ना चाहेगी। दुनिया की सबसे सफल टी-20 लीग IPL में राशिद लंबे समय से खेलते आ रहे हैं। इस लीग में उन्हें इतनी सैलरी मिल रही है जो दुनिया के टॉप क्रिकेटर्स को मिलती है। राशिद जिस भी टीम में खेलते हैं उसके लिए काफी अहम होते हैं और जब खिलाड़ियों को रिटेन करने की बात आती है तो वो पहली पसंद होते हैं।
राशिद और मोहम्मद नबी सबसे पहले IPL में आए थे और अब लगातार देखने को मिल रहा है कि IPL जैसी बड़ी लीग में अफगानिस्तान के खिलाड़ियों की संख्या सीजन दर सीजन बढ़ती जा रही है ।