Rashid Khan Opts Out From Big Bash League: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) द्वारा आयोजित बिग बैश लीग को आईपीएल के बाद दुनिया की सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग के रूप में देखा जाता है। ऐसे में हर साल दुनिया भर के कई बड़े खिलाड़ी इस लीग में शामिल होते हैं। हालांकि, इस बीच आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेलने वाले एक ऐसे बड़े खिलाड़ी का नाम भी है, जो लगातार दो सीजन से बिग बैश लीग का हिस्सा नहीं होगा। हालांकि, बिग बैश लीग में शामिल न होने को लेकर उन्होंने निजी कारणों का हवाला दिया है, लेकिन इसके पीछे उनका एक पुराना बयान चर्चा बटोर रहा है।
बता दें कि हम बात कर रहे हैं अफगानिस्तान के टी20 कप्तान और दिग्गज गेंदबाज राशिद खान की, जो आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं। राशिद ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कमान संभालते हुए अफगानिस्तान को सेमीफाइनल तक का सफर तय कराने में अहम भूमिका निभाई थी। इस बीच एक रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि राशिद खान ने बीग बैश लीग सीजन 2024-25 के लिए खिलाड़ियों के ड्राफ्ट में अपना नाम नहीं दिया है। ऐसे में इस बात की ज्यादा संभावना है यह गेंदबाज लगातार दूसरे सीजन टूर्नामेंट को स्किप कर देगा। पिछली बार उन्होंने अपनी पीठ की सर्जरी के चलते बीबीएल से बाहर होने का फैसला किया था।
जानें क्यों वायरल हो रहा राशिद खान का पुराना बयान
राशिद खान बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए खेलते नजर आए थे और ऐसे में रिपोर्ट की मानें तो इस बार फ्रेंचाइजी को राशिद ने बीबीएल 2024-25 में शामिल न होने की जानकारी पहले ही दे दी है। इस बीच राशिद के एक पुराने बयान की भी चर्चा है, जिसमें उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अफगानिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज ना खेलने के फैसले की आलोचना करते हुए बिग बैश लीग से दूरी बनाने की बात कही थी।
बता दें कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान में तालिबानी शासन लागू होने के बाद महिला अधिकारों के हनन का हवाला देते हुए अफगानिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलता है। बीते समय में कई बार इस चीज को लेकर अफगानिस्तानी खिलाड़ी अपनी निराशा जता चुके हैं।