राशिद खान ने IPL और PSL की तुलना पर दिया शानदार जवाब, कही बड़ी बात

Photo Credit- Lahore Qalandar
Photo Credit- Lahore Qalandar

अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने आईपीएल (IPL) और पीएसएल (PSL) की तुलना को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इन दोनों टूर्नामेंट्स को लेकर अपनी राय दी और कहा कि वो अभी इसकी तुलना नहीं कर पाएंगे।

दरअसल की आईपीएल और पीएसएल की तुलना काफी लंबे समय से हो रही है। कई दिग्गज क्रिकेटर इसको लेकर अपनी राय दे चुके हैं। वहीं दोनों ही लीग्स में खेलने वाले खिलाड़ियों से भी आईपीएल और पीएसएल के बीच के अंतर के बारे में पूछा जाता है।

ये भी पढ़ें: "WTC Final में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ दो स्पिनर्स के साथ उतरना चाहिए"

आईपीएल और पीएसएल की तुलना पर राशिद खान का बयान

राशिद खान भी उन प्लेयर्स में से हैं जो दोनों लीग्स में खेलते हैं। इसी वजह से उनसे आईपीएल और पीएसएल की तुलना करने को कहा गया। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा,

मैंने पीएसएल में अभी तक केवल तीन ही मुकाबले खेले हैं, जबकि आईपीएल में पिछले 5 साल से खेल रहा हूं। मैं दोनों लीग्स की तुलना तभी कर पाऊंगा जब पीएसएल में कुछ मुकाबले और खेल लूं। जब अलग-अलग मैदान में क्राउड के सामने मैं मैच खेलूंगा तभी इस बारे में कुछ कह पाऊंगा।

राशिद खान पीएसएल में लाहौर कलंदर्स की टीम का हिस्सा हैं और उन्होंने टीम के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया है। पेशावर जाल्मी के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 5 विकेट लेकर टीम को मैच जिताया था।

लाहौर फ्रेंचाइजी के लिए राशिद खान को टीम में शामिल करना काफी अच्छा साबित हुआ। लाहौर कलंदर्स इस समय पीएसएल 2021 की अंक तालिका में दूसरे स्‍थान पर काबिज है। राशिद खान ने अभी तक 16.5 की औसत से 6 मैचों में 8 विकेट लिए हैं उनकी इकॉनमी दर 5.5 की है, जो टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्‍ठ है।

ये भी पढ़ें: जॉनी बेयरेस्टो का धुआंधार शतक, ताबड़तोड़ छक्के लगाकर मोईन अली की टीम को हराया

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता