इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो (jonny bairstow) ने टी20 ब्लास्ट में जबरदस्त धुआंधार पारी खेली है। उन्होंने ताबड़तोड़ चौके - छक्के लगाते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। मोईन अली की टीम को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।
बुधवार को खेले गए पहले मुकाबले में केंट ने ग्लेमोर्गन को 40 रनों से हराया। केंट ने पहले खेलते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए। सैम बिलिंग्स ने 30 गेंद पर 30 रनों की पारी खेली। जवाब में ग्लेमोर्गन की टीम 17.4 ओवर में सिर्फ 104 रन पर सिमट गई। मैट मिलनेस ने 22 रन देकर 5 विकेट चटकाए।
ये भी पढ़ें: आईपीएल 2008 की नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले 3 भारतीय खिलाड़ी आज क्या कर रहे हैं
जॉनी बेयरेस्टो ने 51 गेंद पर 7 चौके और 10 छक्के की मदद से 112 रन बनाए
दूसरे मुकाबले में यॉर्कशायर ने 94 रनों से जीत हासिल की। पहले खेलते हुए यॉर्कशायर ने 6 विकेट के नुकसान पर 216 रन बनाए। जॉनी बेयरेस्टो ने 51 गेंद पर 7 चौके और 10 छक्के की मदद से 112 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। वो बैटिंग करते वक्त चोटिल भी हो गए थे लेकिन रनर लेकर ताबड़तोड़ अंदाज में अपना शतक पूरा किया। जवाब में वूरस्टरशायर की टीम 16.3 ओवर में 122 रन पर ही सिमट गई। कप्तान मोईन अली ने 29 गेंद पर 39 रन बनाए। यॉर्कशायर की तरफ से आदिल रशीद ने 32 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
तीसरे मुकाबले में वारविकशायर ने लीस्टरशायर को 35 रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए वारविकशायर ने 7 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए। कप्तान विल रोड्स ने 40 गेंद पर 5 चौके और 5 छक्के की मदद से 79 रनों की शानदार पारी खेली। जवाब में लीस्टरशायर 155 रन पर ही सिमट गई। स्कॉट स्टील ने सबसे ज्यादा 38 गेंद पर 46 रन बनाए। टिम ब्रेसनेन ने 29 रन देकर 3 विकेट लिए।
ये भी पढ़ें: 3 भारतीय खिलाड़ी जिनके बारे में आप जानते नहीं होंगे मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं