Rashid Khan on Brial Lara Prediction : अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि टूर्नामेंट के आगाज से पहले केवल ब्रायन लारा ही थे, जिन्होंने अफगानिस्तान को अपनी सेमीफाइनल टीमों की लिस्ट में रखा था। राशिद खान के मुताबिक लारा ने उनकी टीम पर भरोसा जताया था और उन्होंने उस भरोसे को सही भी साबित किया।
अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया है। अफगानिस्तान ने पहली बार किसी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। उन्हें सेमीफाइनल में जाने के लिए बांग्लादेश के खिलाफ हर-हाल में जीत हासिल करनी थी और उन्होंने ऐसा ही किया। अफगानिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 115 रन ही बना सकी। बारिश ने कई बार मैच में खलल डाला और इसी वजह से बांग्लादेश को 19 ओवर में 114 रनों का टार्गेट मिला। जवाब में बांग्लादेश की टीम 17.5 ओवर में 105 रन बनाकर सिमट गई।
सिर्फ ब्रायन लारा ने हमारे ऊपर भरोसा जताया था - राशिद खान
इस ऐतिहासिक कारनामे के बाद अफगानिस्तान की पूरी टीम भावुक हो गई। मैच के बाद बातचीत के दौरान राशिद खान ने कहा कि सिर्फ ब्रायन लारा ही वो शख्स थे जिन्होंने हमारे सेमीफाइनल में पहुंचने की भविष्यवाणी की थी। उन्होंने कहा,
ये हमारे लिए किसी सपने से कम नहीं है। सेमीफाइनल में जाना काफी बड़ी बात है। जब हमने न्यूजीलैंड को हराया तो वहीं से हमारा विश्वास खुद के ऊपर काफी बढ़ गया। अपनी फीलिंग को बयां करने के लिए मेरे पास शब्द ही नहीं हैं। सिर्फ ब्रायन लारा ने ही हमारे सेमीफाइनल में पहुंचने की भविष्यवाणी की थी और हमने उनको सही भी साबित किया। टूर्नामेंट के आगाज से पहले वेलकम पार्टी के दौरान मैंने उनसे कहा था कि हम आपको निराश नहीं करेंगे। हमने सेमीफाइनल में जगह बनाकर अब आपको सही साबित कर दिया है। मुझे इस टीम पर काफी गर्व है। सब माइंडसेट का खेल है। हमें पता था कि 12 ओवरों में रन चेज करने के लिए वो काफी आक्रामक बल्लेबाजी करेंगे और यहीं पर हमारे पास मौका रहेगा। हम इसका फायदा उठा सकते हैं।