AFG vs BAN: अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर बनाई ऐतिहासिक सेमीफाइनल में जगह, ऑस्ट्रेलिया हुई वर्ल्ड कप से बाहर

अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंची (Photo Credit - X/@ACB)
अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंची (Photo Credit - X/@ACB)

Afghanistan vs Bangladesh, 52nd Match : अफगानिस्तान का टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना पूरा हो गया है। उन्हें सेमीफाइनल में जाने के लिए बांग्लादेश के खिलाफ हर-हाल में जीत हासिल करनी थी और उन्होंने ऐसा ही किया। अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को डकवर्थ-ल्युइस नियम के आधार पर 8 रन से हरा दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश दोनों ही टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं, जबकि अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

अफगानिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर 5 विकेट के नुकसान पर 115 रन ही बना सकी। बारिश ने कई बार मैच में खलल डाला और इसी वजह से बांग्लादेश को 19 ओवर में 114 रनों का टार्गेट मिला। बांग्लादेश की टीम जवाब में 17.5 ओवर में 105 रन बनाकर सिमट गई। अफगानिस्तान की बैटिंग इस मैच में कुछ खास नहीं रही। रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 10.4 ओवर में 59 रनों की साझेदारी जरुर की लेकिन काफी धीमा खेले। इसी वजह से टीम बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर ही नहीं दिखी।

रहमानुल्लाह गुरबाज ने 55 गेंद पर 43 और जादरान ने 29 गेंद पर 18 रनों की धीमी पारी खेली। टीम का मिडिल ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप रहा। मोहम्मद नबी और गुलबदिन नईब जैसे बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाए। निचले क्रम में कप्तान राशिद खान ने 10 गेंद पर 3 छक्के की मदद से नाबाद 19 रन बनाए और टीम का स्कोर किसी तरह 100 के पार पहुंचाया। बांग्लादेश की तरफ से रिशद हुसैन ने 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट लिए।

जैसे ही अफगानिस्तान की पारी समाप्त हुई वैसे ही बारिश आ गई लेकिन ओवर्स में कोई कटौती नहीं हुई। बांग्लादेश को सेमीफाइनल में जाने के लिए ये टार्गेट 12.1 ओवर में हासिल करना था और उन्होंने उसी हिसाब से बल्लेबाजी भी की। टीम के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ शॉट लगाए और रन गति को बनाए रखा। हालांकि इस दौरान टीम नियमित अंतराल में अपने विकेट गंवाती रही। लिटन दास एक छोर पर खड़े रहे और दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे। इसी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा। लिटन दास ने 49 गेंद पर नाबाद 54 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। अफगानिस्तान की तरफ से राशिद खान और नवीन उल हक ने 4-4 विकेट लिए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now