Rashid Khan talks about Glenn Maxwell innings against AFG: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में सुपर 8 के मुकाबले खेले जा रहे हैं और इस राउंड में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान ग्रुप 1 का हिस्सा हैं। इन दोनों के बीच मुकाबला 22 जून (भारत में 23 जून) को खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले अफगानिस्तान के टी20 कप्तान राशिद खान ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के मैच जिताऊ धमाकेदार दोहरे शतक को याद किया, जो उन्होंने अफगान टीम के खिलाफ पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के दौरान मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में लगाया था। राशिद ने स्वीकार किया कि उस पारी के बुरे सपने उन्हें अभी भी आते हैं।
भारत में खेले गए 2023 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने इब्राहिम जादरान की नाबाद शतकीय पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया को 292 का लक्ष्य दिया था। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने 7 विकेट 91 के स्कोर पर गंवा दिए थे और उसकी हार तय लग रही थी लेकिन यहां से ग्लेन मैक्सवेल का हमला शुरू हुआ। मैक्सवेल ने चोटिल होने के बावजूद जबरदस्त तरीके से पहले अपना शतक और फिर दोहरा शतक पूरा किया और कप्तान पैट कमिंस (12*) के साथ 202 रनों की अविजित साझेदारी करते हुए अपनी टीम को 3 विकेट से रोमांचक जीत दिला दी। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने 128 गेंद में नाबाद 201 रन बनाए।
राशिद खान ने ग्लेन मैक्सवेल की पारी को याद करते हुए दी प्रतिक्रिया
ICC के साथ हालिया इंटरव्यू में राशिद खान ने कहा:
"रात में, जब भी मैं सोने जा रहा होता हूं, कभी-कभी मैं उस गेम के बारे में सोचता हूं। यह सिर्फ दिमाग में आता है। कभी कभार जब मैं उस मैच के बारे में सोचता हूं तो मेरा शरीर बदल जाता है। वह एक अविश्वसनीय पारी थी, जो हमने देखी सबसे अच्छी पारियों में से एक थी।"
वहीं, ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी उस पारी को लेकर कहा कि वह उसके बारे में उतना नहीं सोचते। मैक्सवेल ने कहा कि उस पारी के बारे में सोचते ही पहला ख्याल दर्द के बारे में आता है।
बता दें कि मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में मैक्सवेल का बल्ला खामोश रहा है और वह अफगानिस्तान के खिलाफ मौका मिलने पर एक अच्छी पारी खेलकर आत्मविश्वास हासिल करना चाहेंगे।