बांग्‍लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले अफगानिस्‍तान टीम की ताकत बढ़ी, प्रमुख खिलाड़ी की हुई वापसी

England v Afghanistan - ICC Men
राशिद खान की वापसी से अफगानिस्‍तान टीम को मजबूती मिली है

बांग्‍लादेश (Bangladesh Cricket Team) के हाथों एकमात्र टेस्‍ट में शर्मनाक शिकस्‍त झेलने के बाद अफगानिस्‍तान (Afghanistan Cricket Team) की टीम सीमित ओवर सीरीज में दमदार वापसी की तैयारी में जुटी है। बांग्‍लादेश और अफगानिस्‍तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा।

राशिद खान की वापसी से अफगानिस्‍तान की टीम की ताकत बढ़ी है। राशिद खान पीठ की चोट से उबरने में जुटे हुए थे, जिसके चलते उन्‍होंने बांग्‍लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्‍ट में हिस्‍सा नहीं लिया था। राशिद खान के साथ-साथ मोहम्‍मद नबी और मुजीब उर रहमान की भी अफगानिस्‍तान टीम में वापसी हुई है। इन तीनों खिलाड़‍ियों ने अफगानिस्‍तान की सफलता में अहम भूमिका निभाई है।

ट्रेनिंग सेशन के दौरान जहूर अहमद चौधरी स्‍टेडियम में राशिद खान आकर्षण का केंद्र बने हुए थे। हालांकि, राशिद खान को पिच देखने की अनुमति नहीं दी गई जबकि इसके लिए उन्‍होंने दरख्‍वास्‍त भी की थी। जेडएसीएस के चीफ क्‍यूरेटर जाहिद रेजा बाबू ने क्रिकबज से बातचीत में कहा, 'राशिद खान ने इस बात को बहुत अच्‍छी तरह स्‍वीकार किया कि हम कवर नहीं हटा सकते हैं। इसकी जानकारी उन्‍हें दे दी गई थी।'

राशिद खान ने अपनी वापसी पर ध्‍यान लगाया और घंटे भर से ज्‍यादा गेंदबाजी का अभ्‍यास किया। अफगानिस्‍तान के वनडे कप्‍तान हशमतुल्‍लाह शाहिदी ने राशिद खान की वापसी पर खुशी जताई। शाहिदी ने कहा, 'राशिद खान हमारे लिए बड़े खिलाड़ी हैं। जब वो हमारे साथ कप्‍तान के रूप में थे, तो मैं विश्‍वास से लबरेज था। उनकी वापसी हमारे लिए सकारात्‍मक संकेत है। उन्‍होंने टेस्‍ट नहीं खेला, लेकिन वनडे सीरीज में उपलब्‍ध हैं। मुझे पता है कि वो हमारे लिए बेहतर प्रदर्शन करेंगे।'

हशमतुल्‍लाह शाहिदी ने ध्‍यान दिलाया कि बांग्‍लादेश की टीम वनडे प्रारूप में दमदार है, लेकिन उन्‍होंने 50 ओवर क्रिकेट में सुधार के कारण अपनी टीम की हौसलाअफजाई की। शाहिदी ने कहा, 'बांग्‍लादेश हमेशा अपने होम ग्राउंड पर अच्‍छा खेलता है। पिछले कुछ सालों में उन्‍होंने वनडे क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन किया है। मगर पिछले दो सालों में हमने भी बेहतर क्रिकेट खेली है। हमने सुपर लीग से वर्ल्‍ड कप के लिए क्‍वालीफाई किया। हमने सुपर लीग के आखिरी 9 मैचों से पहले क्‍वालीफाई किया। तो हमने भी बेहतर प्रदर्शन किया है। यहां हम बेहतर क्रिकेट खेलने की कोशिश करेंगे और दोनों टीमों के बीच अच्‍छी प्रतिस्‍पर्धा होने की उम्‍मीद है।'

अफगानिस्‍तान के कप्‍तान ने आगे कहा, 'यह सीरीज दोनों टीमों के लिए महत्‍वपूर्ण है। हमें आगे एशिया कप और विश्‍व कप खेलना है। तो हमारी टीम के लिए अच्‍छी तैयारी का अवसर है।'

Quick Links