Credit: Rashid khan twitterक्रिकेट जगत में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपनी शानदार बल्लेबाजी, गेंदबाजी या जबदस्त फील्डिंग के लिए जाने जाते हैं। इसी कड़ी में एक नाम है जो इन दोनों चीजों के लिए मशहूर है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं अफगानिस्तान के खिलाड़ी राशिद खान की। राशिद को आपने शानदार गेंदबाजी करते हुए तो देखा ही होगा, लेकिन उनकी बल्लेबाजी का एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है।अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया वीडियोराशिद खान ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में राशिद किसी टूर्नामेंट में बल्लेबाजी करते हुए देखे जा सकते हैं। यही नहीं वीडियो में राशिद अजीबोगरीब अंदाज में छक्का मारते हुए भी नजर आ रहे हैं। ये वीडियो काफी देखा जा रहा है और लोग इसे खूब पसंद भी कर रहे हैं। राशिद ने तेज गेंदबाज की गेंद पर थर्ड मैन एरिया में ये शॉट मारा, जो कि देखने में हेलिकॉप्टर शॉट की तरह दिख रहा है। वहीं हेलिकॉप्टर शॉट जिसके लिए महेंद्र सिंह धोनी जाने जाते हैं।Do you call it helicopter?? I think soo 🤔🤔🚁 pic.twitter.com/DXYL15TSS1— Rashid Khan (@rashidkhan_19) March 2, 2020यह भी पढ़ें - महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना के बीच हुई अनोखी मुलाकात, चेन्नई सुपरकिंग्स के फैंस में खुशी की लहर लोगों को खूब पसंद आ रहा है राशिद का ये अंदाजराशिद खान ने वीडियो शेयर करने के साथ ही इसके कैप्शन में लिखा 'क्या आप इसे हेलिकॉप्टर कहेंगे? मुझे लगता है।' उनके इस वीडियो को अब तक 135K व्यूज मिल चुके हैं। वहीं कमेंट और लाइक करने वालों की भी लंबी लाइन है। एक यूजर ने उनके इस वीडियो पर कमेंट किया कि 'इसे मैं रिवर्स हेलिकॉप्टर शॉट कहूंगा।' यही नहीं कई लोग तो इस शॉट को निंजा शॉट भी बता रहे हैं। जो भी हो लोग इस वीडियो को खूब देख और शेयर कर रहे हैं। गौरतलब, है कि राशिद खान अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। वहीं अब उनका ये अंदाज भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है।