CWC 2023: 'इस खिलाड़ी की सलाह बहुत काम आई', दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने अपनी शतकीय पारी के बारे में खोला बड़ा राज

India Cricket WCup
रासी वैन डर डुसेन ने 118 गेंदों में 9 चौके और पांच छक्‍के की मदद से 133 रन बनाए

रासी वैन डर डुसेन (Rassie Van Der Dussen) और क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) के शतकों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) ने गुरुवार को वर्ल्‍ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के 32वें मैच में न्‍यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) को 190 रन के विशाल अंतर से मात दी।

Ad

पुणे के एमसीए स्‍टेडियम में खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्‍लेबाजी करके 50 ओवर में चार विकेट खोकर 357 रन बनाए। जवाब में कीवी टीम 35.3 ओवर में 167 रन पर ऑलआउट हो गई।

रासी वैन डर डुसेन को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया। दाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 118 गेंदों में 9 चौके और पांच छक्‍के की मदद से 133 रन बनाए। डुसेन ने इस दौरान क्विंटन डी कॉक के साथ 200 रन और फिर डेविड मिलर (53) के साथ 78 रन की अहम साझेदारियां की।

दाएं हाथ के बल्लेबाज ने प्‍लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड लेने के बाद कहा, 'मेरा विचार है कि न्‍यूजीलैंड ने शुरुआत में शानदार गेंदबाजी की। हमारा रन रेट कोई 4 रन प्रति ओवर के आस-पास था। क्विंटन डी कॉक ने कड़ी मेहनत से अर्धशतक जमाया और फिर मुझे मार्गदर्शन दिया। हम दोनों ने शानदार तरीके से बल्‍लेबाजी की।'

डुसैन ने आगे कहा, 'जब गेंद नर्म होने लगी तो पिच बेहतर बनी और हम भाग्‍यशाली हैं कि यह हमारे लिए कारगर साबित हुई। यह उन पिचों में से एक थी, जब आप अच्‍छी लेंथ गेंद प्रहार करेंगे तो गेंदबाजों के लिए कुछ मौजूद है। यही बात हमने अपने गेंदबाजों को बताई कि टेस्‍ट मैच जैसी लेंथ यहां फायदेमंद साबित होगी।'

अपनी बल्‍लेबाजी के बारे में बातचीत करते हुए रासी वैन डर डुसेन ने कहा, 'उन्‍होंने हम पर लगाम कसी थी, लेकिन हम जानते थे कि अगर मैच आगे तक लेकर जाएंगे तो बड़ा स्‍कोर बना सकते हैं। क्विंटन डी कॉक ने मुझे याद दिलाया कि मैं अच्‍छी तरह खेल रहा हूं। उन्‍होंने कहा कि अगर तुम्हारे क्षेत्र में गेंद आ रही है तो बड़े शॉट खेलने में मत हिचकिचाना, लेकिन अच्‍छी गेंद हो तो सम्‍मान देना।'

उनके मुताबिक अन्‍य बल्‍लेबाजों ने अच्‍छा योगदान देकर टीम को विशाल स्‍कोर तक पहुंचाया। उन्‍होंने कहा, 'मिलर और अन्‍य बल्‍लेबाजों ने अंत के ओवरों में शानदार बल्‍लेबाजी की। 300 या 320 रन के स्‍कोर पर हमारी नजरें थीं। मगर मैं बहुत खुश हूं कि हमने विशाल स्‍कोर तक टीम को पहुंचाया और बड़ी जीत दर्ज की। सभी ने योगदान दिया। यह टीम प्रदर्शन वाला मैच था।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications