रतन टाटा का क्रिकेट से था खास कनेक्शन, कुछ इस तरह दिग्गज खिलाड़ियों को किया था सपोर्ट

रतन टाटा
सचिन तेंदुलकर, रतन टाटा और युवराज सिंह की तस्वीर (photo credit: instagram/sachintendulkar,,yuvisofficial)

Ratan Tata Cricket Connection: देश के विख्यात कारोबारी रतन टाटा का बुधवार रात निधन हो गया। उन्होंने 86 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। उनके निधन से पूरे देश में शोक का माहौल है। रतन टाटा काफी समय से बीमार चल रहे थे लेकिन इस झटके के लिए कोई भी तैयार नहीं था। रतन टाटा के यूं चले जाने से क्रिकेट जगत को भी बड़ा झटका लगा है।

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से लेकर टीम इंडिया के हर खिलाड़ी ने रतन टाटा के निधन पर शोक व्यक्त किया है। रतन टाटा ने देश के विकास में अहम योगदान दिया है यह तो हर किसी को पता है लेकिन रतन टाटा ने क्रिकेट में भी अहम योगदान दिया है। कई दिग्गज खिलाड़ियों के भविष्य को सवांरने के पीछे उनका हाथ रहा है। इसी कड़ी में आपको रतन टाटा के क्रिकेट कनेक्शन के बारे में बताएंगे।

क्रिकेटर्स को नौकरियां भी दी...

रतन टाटा के समय टाटा ग्रुप की कई कंपनियों ने कई भारतीय क्रिकेटर्स को हर तरह से सपोर्ट किया है। टाटा ग्रुप की कई कंपनियों ने क्रिकेटर्स को आर्थिक रूप से सपोर्ट करने के लिए उन्हें नौकरियां दीं। जिससे वह नौकरी करके अपने क्रिकेट करियर को आगे बढ़ा सकें और आगे जाकर देश के लिए खेलें। रतन टाटा का यह योगदान इतना कारगर साबित हुआ कि जिन क्रिकेटर्स का भविष्य संवारने के लिए उन्होंने नौकरी दी, उनमे से कई ऐसे क्रिकेटर्स थे, जिन्होंने बाद में देश को वर्ल्ड कप जिताया।

बता दें कि भारत के दिग्गज खिलाड़ी मोहिंदर अमरनाथ को रतन टाटा ने काफी सपोर्ट किया था। मोहिंदर अमरनाथ को टाटा ग्रुप की एयर इंडिया काफी सपोर्ट करती थी। एयर इंडिया से मेहिंदर अमरनाथ को सैलरी मिलती थी। मोहिंदर अमरनाथ 1983 वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा रहे।

कई क्रिकेटर्स के करियर में दिया अहम योगदान

टाटा ग्रुप ने संजय मांजरेकर, जवागल श्रीनाथ, रॉबिन उथप्पा, युवराज सिंह, हरभजन सिंह और मोहम्मद कैफ जैसे बेहतरीन खिलाड़ियों को भी काफी सपोर्ट किया। ये सभी क्रिकेटर्स टाटा इकोसिस्टम का हिस्सा रहे। टीम इंडिया के मौजूदा चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर को भी टाटा स्टील ने काफी मदद की। याद दिला दें कि अगरकर 2007 टी20 चैंपियन टीम का हिस्सा थे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications