सनराइजर्स हैदराबाद
रेटिंग- 7.5/10
प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने वाले संभावित बल्लेबाज: डेविड वॉर्नर, जॉनी बैर्स्टो, केन विलियमसन, मनीष पांडे, विजय शंकर, और यूसुफ पठान
सनराइजर्स हैदराबाद ने नीलामी में केवल तीन खिलाड़ियों, जॉनी बैर्स्टो, मार्टिन गप्टिल और ऋद्धिमान साहा को ही खरीदा था। उनके शीर्ष बल्लेबाजी क्रम में अब डेविड वॉर्नर, बैर्स्टो और केन विलियमसन के रूप में तीन धमाकेदार बल्लेबाज़ों की तिकड़ी है।
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए समस्या मध्य क्रम की कमज़ोरी है क्योंकि उनके मध्य क्रम में किसी बड़े खिलाड़ी की गैरमौजूदगी परेशानी का सबब बन सकती है।
शाकिब अल हसन चोट की वजह से पूरे सीज़न के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। ऐसे में मनीष पांडे, यूसुफ पठान, और विजय शंकर ही मध्य क्रम के नियमित बल्लेबाज़ होंगे। लेकिन इन खिलाड़ियों के बैक-अप के तौर पर सनराइजर्स के पास कोई विकल्प नहीं है।
किंग्स इलेवन पंजाब
रेटिंग- 8/10
प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने वाले संभावित बल्लेबाज: केएल राहुल, निकोलस पूरन, मयंक अग्रवाल, करुण नायर और मंदीप सिंह
किंग्स इलेवन पंजाब का टीम संयोजन इस बार संतुलित दिख रहा है। निकोलस पूरन, सैम करन और वरुण चक्रवर्ती इस बार किंग्स इलेवन की जर्सी में दिखेंगे।
हालाँकि, टीम में अनुभवी खिलाड़ियों की कमी है जो आगामी आईपीएल में उनके प्रदर्शन पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती है। घरेलू बल्लेबाज़ों केएल राहुल, करुण नायर, मयंक अग्रवाल, पूरन और मनदीप सिंह के साथ ही टीम में डेविड मिलर और क्रिस गेल जैसे विदेशी बल्लेबाज़ भी हैं।
कुल मिलाकर, पंजाब के पास एक अच्छी और संतुलित टीम है लेकिन इनमें से किसी खिलाड़ी के चोटिल होने की स्थिति में उनके पास अच्छे बैक-अप खिलाड़ी नहीं हैं।