IPL 2020: रवि बिश्नोई ने अनिल कुंबले के लिए दी प्रतिक्रिया

रवि बिश्नोई
रवि बिश्नोई

रवि बिश्नोई इस बार आईपीएल में एक नया नाम है। किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलने वाले रवि बिश्नोई ने धाकड़ गेंदबाजी करते हुए आरसीबी को मैच हराने में अपनी अहम भूमिका निभाई। तीन विकेट लेने वाले रवि बिश्नोई ने अब अनिल कुंबले को लेकर बयान दिया है। रवि बिश्नोई ने बताया कि कैसे अनिल कुंबले ने उन्हें सिखाया।

रवि बिश्नोई ने कहा कि अनिल सर ने मुझे हमेशा अपनी काबिलियत और कौशल पर भरोसा रखने को कहा। उन्होंने मुझसे कहा कि ज्यादा चीजों का प्रयोग किये बिना क्रीज पर शांति बनाए रखो। गौरतलब है कि अनिल कुंबले इस आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के मुख्य कोच हैं। रवि बिश्नोई ने तीन विकेट लेकर आरसीबी को हारने पर मजबूर कर दिया।

यह भी पढ़ें: 5 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने सबसे कम उम्र में टेस्ट डेब्यू किया था

रवि बिश्नोई अंडर 19 टीम से आए हैं

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में पहली बार आईपीएल खेलने वाले रवि बिश्नोई ने दक्षिण अफ्रीका में हुए टी20 वर्ल्ड कप में भी शानदार खेल दिखाया था। वहां भारतीय टीम के लिए उनकी गेंदबाजी बेहतर रही और उन्हें आईपीएल के लिए नीलामी में खरीद लिया गया। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करने में जरा भी देरी नहीं की।

रवि बिश्नोई
रवि बिश्नोई

रवि बिश्नोई ने आईपीएल में आरसीबी के खिलाफ 32 रन देकर तीन विकेट हासिल किये थे। उनके इस खेल के कारण आरसीबी को मैच में 97 रन से बड़ी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। आने वाले मैचों में भी यह गेंदबाज अन्य टीमों पर भारी पड़ सकता है।

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से हार गई थी। सुपर ओवर में उन्हें पराजित होना पड़ा था। अम्पायर ने गलती से क्रिस जॉर्डन के रन को शोर्ट रन नहीं दिया होता तो किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को उस मैच में भी जीत मिल सकती थी।

Quick Links

Edited by निरंजन