भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के गेंदबाजी कोच भरत अरुण (Bharat Arun) ने कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और रवि शास्त्री को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री एक ऐसी टीम बनाना चाहते थे जो सभी तरह के कंडीशंस में जीत हासिल कर सके।
रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बातचीत के दौरान भरत अरुण ने दोनों ही दिग्गजों को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
मैं यही कहना चाहूंगा कि रवि और विराट एक ऐसी टीम बनाना चाहते थे जो सभी तरह की परिस्थितियों में जाकर जीत हासिल कर सके। इसीलिए ये जरूरी था कि हमारी टीम काफी संतुलित हो। सबको पता है कि हमारे पास बेहतरीन स्पिन अटैक है। इसलिए हमें अपनी तेज गेंदबाजी पर काम करना था ताकि वो स्पिनर्स को पूरी तरह से सपोर्ट कर सकें। हमारे पास कई सारे तेज गेंदबाज थे लेकिन उनके अंदर एक अनुशासन हमें लाना था और ये सुनिश्चित करना था कि वो हमेशा फ्रेश रहें। तभी हम हर कंडीशंस में जीत हासिल कर सकते थे।
भरत अरुण के नेतृत्व में भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी में काफी सुधार हुआ
आपको बता दें कि भरत अरुण जुलाई 2017 से ही भारतीय टीम के साथ है। उन्होंने टीम की सफलता में अपना अहम योगदान दिया है। उनके नेतृत्व में भी ही भारत की तेज गेंदबाजी में काफी सुधार हुआ और वो दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजी अटैक में से एक बनी। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर जैसे गेंदबाजों ने उनके नेतृत्व में अच्छा प्रदर्शन किया।
भरत अरुण ने पांच गेंदबाजों के साथ उतरने के लिए रवि शास्त्री और विराट के रणनीति की तारीफ की। उन्होंने कहा कि इसी वजह से भारत ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन किया था।