Ravi Shastri praises Captain Rohit Sharma: भारत के लिए रोहित शर्मा का टी20 इंटरनेशनल में करियर खत्म हो चुका है और उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनाकर ऐसा किया। रोहित ने खिताबी जीत के बाद, टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया था। वह इस फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए सबसे सफल कप्तान बनकर रिटायर हुए और एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया। रोहित की कप्तानी को हाल के समय में सभी ने सराहा है और अब इस कड़ी में पूर्व भारतीय खिलाड़ी और हेड कोच रह चुके रवि शास्त्री का नाम भी जुड़ गया है।
टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा के आंकड़े बेहद शानदार हैं। उन्होंने कप्तान के तौर पर टीम इंडिया के लिए 62 मैचों में कप्तानी की, जिसमें 42 में जीत दर्ज की और 19 में शिकस्त झेली, जबकि 1 मुकाबला टाई रहा। रोहित की जीत का प्रतिशत 79.03 का रहा। इस बार के टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराया और 11 साल से आईसीसी ट्रॉफी ना जीत पाने के सूखे को खत्म किया। दूसरी, तरफ एमएस धोनी ने भी टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप जिताया था और उनकी कप्तानी में भारत ने 72 मैचों में 41 में जीत व 28 में हार झेली थी, जबकि 1 मुकाबला टाई रहा और 2 का नतीजा नहीं निकला।
रोहित शर्मा को कप्तानी के मामले में रवि शास्त्री ने बताया एमएस धोनी के बराबर
आईसीसी रिव्यु के हालिया एपिसोड में रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा की कप्तानी के बारे में खुलकर बात की और एमएस धोनी से तुलना पर भी अपनी राय दी। उन्होंने कहा,
"रोहित शर्मा रणनीति बनाने के मामले में शानदार रहे हैं। वह धोनी के साथ सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक के रूप में याद किए जाएंगे। यदि आप मुझसे पूछते हैं कि कौन बेहतर है, तो मैं कहूंगा कि जब व्हाइट बॉल के गेम में रणनीति की बात आती है तो दोनों बराबर हैं। मैं रोहित की इससे बड़ी तारीफ नहीं कर सकता क्योंकि आप जानते हैं कि धोनी ने क्या किया है और उन्होंने कितने खिताब जीते हैं।"
आपको बता दें कि रोहित शर्मा को साल 2021 के आखिरी में पूर्णकालिक रूप से टीम इंडिया का व्हाइट बॉल कप्तान नियुक्त किया गया था। इसके बाद, जब विराट कोहली ने साल 2022 की शुरुआत में टेस्ट कप्तानी छोड़ी तो फिर रोहित को सभी फॉर्मेट में कप्तान बना दिया। रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल भी खेला था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी। हालांकि, इस बार टी20 वर्ल्ड कप में रोहित ने कोई चूक नहीं की और कप्तान के रूप में अपना पहला आईसीसी खिताब जीता।