Ravi Shastri On Gautam Gambhir Coaching : भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। न्यूजीलैंड ने पहले दोनों मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली है। इसके बाद गौतम गंभीर के ऊपर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं। उनकी कोचिंग में टीम इंडिया को कई बड़ी हार मिल चुकी है। इसी वजह से उनकी काफी आलोचना की जा रही है। हालांकि पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने गंभीर का बचाव किया है। उन्होंने कहा है कि गौतम गंभीर बहुत जल्द ही सीखेंगे।
दरअसल गौतम गंभीर जैसे ही कोच बने, वैसे ही भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में हार मिली थी। इसके बाद बेंगलुरू टेस्ट मैच में टीम इंडिया मात्र 46 रन पर सिमट गई। वहीं पुणे टेस्ट मैच में भी भारत को हार का सामना करना पड़ा। गौतम गंभीर अब पहले ऐसे भारतीय बन गए हैं जो एक खिलाड़ी और कोच के तौर पर घर में टेस्ट सीरीज हारने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
गौतम गंभीर जल्द ही सीखेंगे - रवि शास्त्री
गौतम गंभीर की लगातार आलोचना हो रही है। इसी बीच पूर्व कोच रवि शास्त्री को उनका साथ मिला है। रवि शास्त्री ने कमेंट्री के दौरान कहा,
न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को दोनों ही टेस्ट मैचों में बुरी तरह हरा दिया। गौतम गंभीर अभी अभी भारत के कोच बने हैं। जिस टीम की फॉलोइंग इतनी बड़ी हो, उस टीम की कोचिंग करना आसान नहीं होता है। एक कोच के तौर पर उनके करियर के ये शुरुआती दिन हैं लेकिन वो जल्द ही सीखेंगे।
आपको बता दें कि गौतम गंभीर की इसलिए भी ज्यादा आलोचना हो रही है, क्योंकि उन्होंने सारा सपोर्ट स्टाफ अपनी मर्जी के हिसाब से सेलेक्ट किया था। उन्होंने अभिषेक नायर और रेयान टेन डेशेकोटे को असिस्टेंट कोच बनाया। जबकि मोर्ने मोर्कल को गेंदबाजी कोच नियुक्त किया। भारतीय टीम में लंबे समय से विदेशी कोच नहीं था लेकिन गौतम गंभीर ने विदेशी कोच की नियुक्ति की। इसके बावजूद टीम को वो सफलता नहीं मिल रही है। भारतीय टीम को 12 साल के बाद घर में टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी। अब गंभीर के सामने अगली बड़ी चुनौती ऑस्ट्रेलिया की है।